DATE function in excel in hindi

एक्सेल में DATE function एक built-in-function है जिसे Date & Time Function के category में रखा गया है। 


एक्सेल में इस फंक्शन का इस्तेमाल ,हम डेट की calculation के लिए करते है। इस फंक्शन के द्वारा हम एक्सेल शीट में डेट create कर सकते है जिसके लिए हमे DATE Function के अंदर Day , Month और Year को नंबर्स में डिफाइन करना होता है। 


एक्सेल में जब भी हमे डेट के आधार पर कोई financial calculation करनी होती है या डाटा को analyse करना हो तो ,ऐसे में यह फंक्शन बहुत ही useful होता है। 


Syntax:-


=DATE( year, month, day )


Arguments:-


Year- इस argument में हमे year को डिफाइन करना होता है जो 4 digits में होता है। जैसे - 1997,2012....यह एक पॉजिटिव नंबर होता है। 


month-  इस argument में हम, month को नंबर्स में डिफाइन करते है। जो 1 से 12 (jan - dec) के बीच होता है। 


day- यह तीसरा argument है जिसमे day को हम एक नंबर के रूप में डिफाइन करते है जो कि 1 से 31 के बीच हो सकता है।


How to use date function in excel in hindi


आप नीचे इमेज देख सकते है कि हमने कॉलम A ,B और C में Year, month और Day को नंबर फॉर्मेट में डिफाइन कर रखा है। अब हम Date function का प्रयोग करके हम इन नंबर्स को डेट में बदलेंगे -

How to use Date function in excel in hindi

अब फार्मूला "=DATE(A2,B2,C2)" सेल में टाइप करे। 

How to use Date function in excel in hindi

फार्मूला टाइप करने के बाद enter key प्रेस करें। enter करते ही सेल में डेट डिस्प्ले हो जायेगा। 

How to use Date function in excel in hindi

 
अगर आप चाहे तो date के format को अपने requirement अनुसार बदल सकते है। इसके लिए Home Tab के Number group में जाये और general बॉक्स पर क्लिक करे। 

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको डेट के कुछ options दिखाई देंगे। यहाँ से अपने पसंद  फॉर्मेट को चुने। 

Custom format in excel

इसके अलावा " more number formats" option से भी आप सेल फॉर्मेट को बदल सकते है। जब आप " more number formats" option पर क्लिक करेंगे तो आपको "date" और "custom" option मिलेगा। यहाँ से आप किसी भी फॉर्मेट को अपनी requirement के अनुसार चुन सकते है। 


Date function in excel example in hindi


एक्सेल Date Function को उदाहरण के द्वारा समझने के लिए हमने एक डाटा लिया है। 

इस डाटा के column A में कुछ Dates दिए गए है। Column B में हमने IF Function और Date Function का एक साथ प्रयोग किया है। इसमें हमने फार्मूला "=IF(A2>DATE(2010,3,31),"Yes","No")" लगाया है।  

Date function with if function in excel

फार्मूला को समझे -

=IF(A2>DATE(2010,3,31),"Yes","No")


A2>DATE(2010,3,31)-यहाँ हमने IF Function में सेल A2 में दी गयी डेट को Date फंक्शन द्वारा डिस्प्ले की गयी डेट से compare किया गया है। 


अगर सेल A2 में दी गयी डेट बड़ी है तो सेल B2 में "Yes" डिस्प्ले करे नहीं तो "No" डिस्प्ले करे। 


I hope कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे। Thanku you. 

 

Other Posts

Excel features (Hindi)




    Tags- Date function in excel in hindi, Date function in excel formula, Date function in excel with example,If date function in excel,Date and time formula in excel in hindi

    No comments:

    Post a Comment