Logical Function in Excel in Hindi
एक्सेल में Logical function क्या है ?
एक्सेल में logical function एक बहुत ही useful function है। इसका प्रयोग तब किया जाता है जब excel data में कोई condition लगानी हो और इस condition के आधार पर कोई वैल्यू सर्च करनी होती है। यह condition यूजर के द्वारा डिफाइन किया जाता है।
Logical functions फंक्शन्स condition को check करते है कि कंडीशन सही है या गलत और इसी के आधार पर यह आगे की calculation करते है और हमे रिजल्ट देते है।
logical function में यूजर अपनी जरुरत के अनुसार लॉजिक को बना सकता है और इसी लॉजिक के आधार पर आगे की calculation निर्भर होती है। यूजर द्वारा बनाया गया यह लॉजिक निर्णय लेता है कि spreadsheet में कौन सी calculation होनी चाहिए और कौन सी नहीं।
एक्सेल द्वारा हमे कई महत्वपूर्ण logical function provide किये गए है। इन सभी logical function के बारे में हम एक-एक करके डिटेल में समझेंगे।
Logical function में प्रयोग होने वाले ऑपरेटर्स
![]() |
logical function operators |
(एक्सेल में लॉजिकल फंक्शन का प्रयोग )
इस पोस्ट में हम नीचे दिए गए logical function को उदाहरण के साथ विस्तार से समझेंगे -
1) IF Function
2) AND Function
3) OR Function
4) NOT Function
5) Nested IF Function
IF Function
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में IF Function सबसे मुख्य और ज्यादा प्रयोग होने वाला logical function है। इस फंक्शन में वैल्यूज को test करने के लिए यूजर द्वारा कंडीशन लगाई जाती है.
Syntax:-
=IF(logical_test, value_if_true, value_if_false)
Arguments:-
logical_test- यहाँ हम उस कंडीशन को लगाते है जिसके द्वारा वैल्यू को check किया जाना है।
value_if_true- कंडीशन true होने पर कौन सा task perform किया जाना है उसे हम यहाँ डिफाइन करते है।
value_if_false- कंडीशन false होने पर कौन सा task perform किया जाना है उसे हम यहाँ डिफाइन करते है।
Example-
cell A1=32
=IF(A1<50,"less","greater")
result- less
![]() |
If function in excel |
ऊपर दिए गए उदाहरण में यह कंडीशन दी गयी है कि अगर A1 में दी गयी value (32)"50" से छोटा है तो सेल में "less" डिस्प्ले करे और अगर वैल्यू छोटा नहीं है तो सेल में "greater" डिस्प्ले करे।
IF Function को डिटेल में समझने के लिए और विभिन प्रकार से इसके प्रयोग को जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े।
IF function with example in hindi
How to use IF function with Vlookup in hindi
AND Function
एक्सेल में logical function AND () एक अन्य महत्वपूर्ण फंक्शन है। एक्सेल शीट में इसका प्रयोग हम तब करते है जब एक ही समय में एक से अधिक कंडीशन लगाने की आवश्यकता होती है। AND Function True या False में रिजल्ट देता है।
इस फंक्शन में दिए गए सभी कंडीशन अगर सही साबित होते है तो यह True डिस्प्ले करता है और अगर कोई एक भी कंडीशन गलत होती है तो यह False डिस्प्ले करेगा ।
Syntax:-
=AND(logical1,[logical2],[logical3]....)
Arguments:-
logical1:- पहली कंडीशन जिसके द्वारा वैल्यू को test करना है।
logical2:- दूसरी कंडीशन जिसके द्वारा हम वैल्यू को test करना चाहते है।
Example-
cell A1= 15
=AND(A1>10,A1<20)
result- True
![]() |
AND function in excel |
ऊपर दिए गए उदाहरण में हमने AND function के अंदर दो कंडीशन दी है।
"A1>10" - यह पहली कंडीशन है जिसमे A1 सेल में दी गयी वैल्यू को check किया जायेगा कि यह 10 से बड़ी है या नहीं।
A1>10= True A1 में वैल्यू 15 दी गयी है जो कि 10 से बड़ी है इसलिए कंडीशन True होगी।
A1<20- यह दूसरी कंडीशन है जिसमे A1 में दी गयी वैल्यू को check किया जायेगा कि यह 20 से छोटी है या नहीं।
A1<20= True A1 में दी गयी वैल्यू 20 से छोटी है इसलिए कंडीशन True होगी।
ऊपर दी गयी दोनों ही कंडीशन सही है इसलिए यह हमे True return करेगा और अगर दोनों कंडीशन या फिर दोनों में से कोई एक कंडीशन गलत होती है तो ऐसी situation में यह False return करता।
if और and function का एक साथ प्रयोग जानने के लिए नीचे क्लिक करे -
IF with AND function in excel in hindi
OR Function
AND Function की तरह OR function में भी एक से अधिक कंडीशंस का प्रयोग किया जाता है पर AND Function में सभी कंडीशन का true होना जरुरी होता है तभी यह हमे True return करता है
जब कि OR function में दी गयी सभी कंडीशंस में से एक कोई एक कंडीशन True होती है तो यह हमे रिजल्ट True देता है।
Syntax-
=OR(logical1,[logical2],[logical3],[logical4],......)
Arguments-
logical1- पहली कंडीशन या लॉजिक वैल्यू टेस्ट करने के लिए।
logical2- दूसरी कंडीशन वैल्यू को टेस्ट करने के लिए।
logical3- तीसरी कंडीशन वैल्यू को टेस्ट करने के लिए।
Example-
A1= 57 , B1 = 89
=OR(A1<100, B1>100)
result- True
![]() |
OR function in excel |
ऊपर दिए गए उदहारण में OR function के साथ हमने दो कंडीशंस दिए है। यह एक -एक करके दोनों कंडीशंस को check करेगा।
पहली कंडीशन A1<100 में यह चेक करेगा कि A1 में दी गयी वैल्यू 100 से छोटी है या नहीं। A1 में हमने वैल्यू 57 दिया है जो कि 100 से छोटी है इसलिए कंडीशन True होगी।
A1<100 = True
दूसरी कंडीशन B1>100 में यह B1 में दी गयी वैल्यू को 100 से compare करेगा कि यह 100 से बड़ी है या नहीं। B1 में हमने वैल्यू 89 दिया है जो कि 100 से बड़ी नहीं है इसलिए यहाँ कंडीशन False होगी।
B1>100 = False
यहाँ आप देख सकते है कि दोनों कंडीशंस में एक कंडीशन (पहली कंडीशन ) True है इसलिए रिजल्ट हमे True मिलेगा।
इसे भी पढ़े -
OR function with If function in hindi
NOT Function
एक्सेल में NOT function..true को false में और false को true में बदल देता है।
इसका मतलब यह है कि जब कंडीशन true होती है तो यह false में रिजल्ट देता है और जब कंडीशन false होती है यह true रिजल्ट देता है।
Syntax-
=NOT(logical)
Arguments-
logical- इस argument में हम वैल्यू को चेक करने के लिए लॉजिक या कंडीशन डिफाइन करते है।
Example-
cell A1= 122
=NOT(A1>100)
result- False
![]() |
NOT function in excel |
ऊपर दिए गए उदाहरण में A1 में दी गयी वैल्यू 100 से बड़ी है इसलिए कंडीशन true होगी। पर NOT function हमेशा opposite रिजल्ट देता है इसलिए रिजल्ट हमे false मिलेगा।
Nested IF Function
![]() |
Nested if function in excel |
Nested if function में हमने यह कंडीशन दी है कि अगर A2 में दी गयी वैल्यू 80 से बड़ी है तो grade "A" डिस्प्ले करे,अगर 60 से बड़ी है तो B डिस्प्ले करे , अगर 50 से बड़ी है तो "C" डिस्प्ले करे और अगर वैल्यू 40 से छोटी है तो "fail" डिस्प्ले करे।
इस प्रकार हमने यहाँ एक if function के अंदर तीन if functions का प्रयोग किया है। इस तरह से if function का प्रयोग करना ही nested if function कहलाता है। इसे और डिटेल में समझने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े -
Nested if function in excel in hindi
उम्मीद है कि आपको logical function के बारे में समझ आया होगा। अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे। Thanku.
Ms-excel definition | Home tab in ms-excel | Insert Tab in excel | Page Layout Tab | Formulas Tab| Data Tab | Review Tab | View Tab | Data validation
Tags- logical function in excel in hindi, logical function in excel with example,if logical function in excel in hindi, how to use logical function in excel in hindi,excel me logical function in hindi,excel logical function in hindi
Awesome sir ji
ReplyDeleteThank you.
ReplyDelete