Use of Trim function in excel in hindi

Trim function in excel in hindi


एक्सेल में TRIM function एक pre-defined function है जिसका प्रयोग text या characters के बीच के extra spaces को हटाने (remove) करने के लिए करते है। 

TRIM function text या characters बीच के सिर्फ एक space रखता है और बाकी सभी spaces को remove कर देता है। 


इस पोस्ट में आगे हम उदाहरण के द्वारा इसे समझेंगे तो अंत तक इसे जरूर पढ़े -


Syntax

=TRIM(text)


Arguments-

Text- इस argument में हमे वह text लिखना होता है जहा से हमे extra spaces को remove करना है।
 

Note- इस argument में  text लिखने के बजाय आप text का सेल reference भी दे सकते है। 


Trim function with text in hindi



Trim function का प्रयोग text में कैसे करते है इसे समझने के लिए हमने सेल A1 में एक text लिखा है जिसमे extra spaces दिए गए है। 

अब हम सेल B1 में फार्मूला "=TRIM(A1)" type करेंगे 


trim function in excel in hindi

फार्मूला टाइप करने के बाद enter key press करे। 


enter करने के बाद आप देखेंगे कि सेल B1 में जो output हमे मिला है उसमे text के बीच केवल एक space है और बाकी सभी space remove हो चुके है। 



trim function in excel in hindi



Trim function with text in hindi



Trim function को numbers और दूसरे प्रकार के data types पर भी apply कर सकते है। आइये इसे उदहारण के द्वारा समझते है -


निचे इमेज में आप देख सकते है कि सेल A1 में हमने एक numeric data लिखा है जिसमे 3 digits के बाद कई extra spaces दिए गए है। 

अब हम सेल B1 में फार्मूला =TRIM(A1) type करेंगे। 


trim function in excel in hindi

फार्मूला टाइप करके enter करे। 

Enter करते ही आप सेल A1 में दिए गए number और सेल B1 में मिले output में अंतर देख सकते है। 



trim function in excel in hindi


इस तरह से आप एक्सेल मे आप Trim function का प्रयोग करके extra spaces को हटा सकते है। 

Trim function से related अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे। Thanku.

Tags-Use of Trim function in excel in hindi,trim function in excel in hindi,trim function examples in excel

No comments:

Post a Comment