How to use TODAY Function in excel in hindi | Examples

एक्सेल TODAY Function एक built-in-function है जिसे एक्सेल के Date & Time functions की category में रखा गया है। एक्सेल में TODAY फंक्शन current सिस्टम date को डिस्प्ले करने का काम करता है। 


TODAY Function द्वारा display की गयी यह date dynamic होती है। अगर हम system की setting में जाकर date को बदल दे तो Today funcion द्वारा display की गयी डेट भी change हो जाती है। क्युकि यह सिस्टम में fix किये गए डेट को access करके एक्सेल शीट में डिस्प्ले करती है। इस प्रकार ,जब कभी भी हम वर्कबुक को open करते है तो यह डेट automatic अपडेट होती रहती है.


Note- Today Function का जब भी प्रयोग करे तो cell का format हमेशा General या Number या कोई date होना चाहिए। अगर नहीं है तो सेल format को जरूर बदल ले। 


Syntax of TODAY Function in excel


=TODAY()

एक्सेल में Today फंक्शन एक ऐसा फंक्शन है जिसमे कोई आर्गुमेंट नहीं होता है। 


इस पोस्ट में आगे है -

  • How to use Today function in excel in hindi
  • Make Today function static & shortcut key
  • Today function examples in hindi
  • Today function with text in excel hindi
  • Calculate age by using Today function hindi
  • If and Today function in excel in hindi


How to use TODAY Function in excel in hindi

एक्सेल शीट में Today Function का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले = sign लगाए। उसके बाद TODAY() टाइप करे और enter करे। enter करते ही current डेट सेल में डिस्प्ले हो जाएगी। 


आप चाहे तो अपने अनुसार date की format को बदल सकते है.इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करे -


Home Tab के "number " section में जाये और general बॉक्स पर क्लिक करे। 


अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे Lond date, Short date और More number formats के ऑप्शन दिखाई देंगे। जब आप Lond date और Short date पर क्लिक करेंगे तो यह उसी फॉर्मेट में change कर देगा। 


अगर आप "More number formats" पर क्लिक करते है तो एक "Format cell" नाम का dialogue बॉक्स ओपन होगा जिसमे हम "Date" ऑप्शन में जाकर भी इसकी फॉर्मेट को बदल सकते है। 


How to make Today function static in hindi(Today's date shortcut)

एक्सेल शीट में जब भी हम Today Function का प्रयोग करते है तो यह automatically update होता रहता है। जिस दिन भी आप workbook को ओपन करते है यह उसी दिन की डेट शीट में display करता है। 


लेकिन अगर आप इसे static बनाना चाहते है तो इसके लिए दो तरीके है -


पहला तरीका- Shortcut key का प्रयोग करके 

  • Today's date shortcut  -  ctrl+;
  • अगर आप short key के द्वारा current डेट को display करते है तो यह change नहीं होता है। 

दूसरा तरीका - सबसे पहले =TODAY() का  प्रयोग करके current डेट को डिस्प्ले करे। 

  • जिस सेल में =TODAY() का प्रयोग किया है उस सेल को सेलेक्ट करे और right click करे। 
  • अब paste special option पर click करे। 
  • "values" option को सेलेक्ट करे ok करे। 


Today Function examples in hindi

Today Function का इस्तेमाल करके हम किस तरह डेट की calculation कर सकते है , आईये देखते है - 

मान लीजिये कि हमे आज से 8 दिन बाद की डेट calculate करनी है। तो इसके लिए हम Today फंक्शन का प्रयोग इस प्रकार करेंगे -

फार्मूला  =TODAY()+8


Today function in excel example hindi


अगर हमे 3 दिन पहले की डेट calculate करनी है तो उसके लिए फॉर्मूला हम कुछ इस प्रकार लगाएंगे -

फार्मूला - =TODAY()-3 


Today Function with text in excel in hindi

Today Function के साथ हम text messages को किस प्रकार add कर सकते है।, अब हम इस example में देखेंगे। यहाँ हम दो तरीके से फार्मूला अप्लाई करेंगे -


पहला तरीका - text को add करने के लिए हम यहाँ concatenate Function  का और साथ ही साथ TEXT Function प्रयोग करेंगे - इसके लिए फार्मूला कुछ इस प्रकार होगा -


=CONCATENATE("Today's date is","---",TEXT(TODAY(),"MM-DD-YYYY"))


Today function with text in excel hindi

फार्मूला को समझे -

=COCATENATE("Today's date is","---",TEXT(TODAY(),"DD-MM-YYYY"))


यहाँ सबसे पहले हमने CONCATENATE Function का प्रयोग किया है। जिसके द्वारा हम टेक्स्ट को डेट के साथ जोड़ेंगे। 


इसके बाद हमने "---" को जोड़ा है डेट और टेक्स्ट में अंतर रखने के लिए। आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते है। 


सबसे अंत में हमने TEXT Function का इस्तेमाल किया है। इसके पहले आर्गुमेंट में हमने TODAY() और दूसरे आर्गुमेंट में फॉर्मेट में "DD-MM-YYYY" को डाला है जिससे हम TODAY() से day-month-year को access कर सके।  

उम्मीद है यह method आपको समझ आया होगा।


दूसरा तरीका- इस फार्मूला में हमने "&" और एक्सेल के DAY,MONTH और YEAR Function इस्तेमाल किया है। 


="Today's date is" & " " & DAY(TODAY()) &"-"& MONTH(TODAY()) &"-"& YEAR(TODAY())

RESULT - Today's date is 22-3-2021


Today function with text in excel hindi

फार्मूला को समझे 


तो इस प्रकार हम दो तरीको से हम डेट को टेक्स्ट को डिस्प्ले कर सकते है।

 

How to calculate age by using Today function in excel hindi

Today Function का इस्तेमाल करके हम आसानी से किसी भी व्यक्ति की age calculate कर सकते है। age calculate करने के लिए उस व्यक्ति की date of birth का पता होना जरुरी है। आप नीचे इमेज में देख सकते है कि हमने सेल A4 में पहले से date of birth को enter कर रखा है।

 

अब सेल B2 में हमने फार्मूला ="(A1-A4)/365.25" लगाया है। 


Note - यहाँ A1 Today Function का सेल reference है।    

calculate age using today function in excel hindi

If and Today function in excel in hindi

If और Today function का प्रयोग एक साथ करने के लिए हमने यहाँ एक डाटा लिया है। इस data के कॉलम A में Dates और कॉलम B में कुछ व्यक्तियों के नाम दिए गए है। 


कॉलम C में हमने Today और if function का एक साथ प्रयोग करके उन सभी लोगो के नाम को सेल में डिस्प्ले किया है जिनकी डेट्स today() द्वारा डिस्प्ले की गयी डेट से मैच करती है। 

 

इसके लिए हमने सेल C3 फार्मूला इस प्रकार लगाया है - =IF($A3 = TODAY(), B3, "")....फार्मूला लगाने के बाद enter key प्रेस करे और सेल C3 के right bottom corner से नीचे सेल की तरफ ड्रैग करे जहा तक आप सेल में फार्मूला apply करना चाहते है।  

If today function in excel in hindi

फार्मूला को समझे -

IF($A3=TODAY(),B3,"")


यहाँ फार्मूला में हमने condition दिया है कि अगर सेल A3 में दी गयी डेट Today() function द्वारा डिस्प्ले की गयी डेट के बराबर है तो यह B3 में दिए गए नाम को सेल में डिस्प्ले करे नहीं तो सेल को खाली छोड़ दे। 


आप ऊपर इमेज में देख सकते है कि कॉलम C में उन सभी लोगो के नाम डिस्प्ले हो रहे है जिनकी डेट today () से मैच कर रही है और जो मैच नहीं हो रहे वो सभी cells blank है। 


I hope कि यह पोस्ट आपके लिए informative होगी। इस पोस्ट से related अगर कोई  सुझाव हो तो कमेंट करे। 

Other Posts


    Tags- How to use TODAY Function in excel in hindi,exce today function in hindi,today formula in excel hindi,Today function in excel example hindi,If and today function in excel hindi,calculate age by using today function hindi,Today function with text in excel in hindi


    No comments:

    Post a Comment