OR function in excel in hindi

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में OR function एक logical function है। OR function का प्रयोग एक समय में multiple conditions को test करने के लिए किया जाता है। यह फंक्शन True या  False में रिजल्ट देता है। 


OR function में दिए गए multiple conditions में से कोई एक कंडीशन अगर true है तब यह हमे TRUE return करता है। केवल सभी कंडीशंस के false होने पर ही यह FALSE return करेगा। 


इसे भी पढ़े -

एक्सेल में फंक्शन और फार्मूला क्या है और इसका प्रयोग कैसे करते है ?


Syntax-

=OR(logical1,[logical2],[logical3],[logical4],......)


Arguments-

logical1- पहली कंडीशन या लॉजिक वैल्यू टेस्ट करने के लिए। 


logical2- दूसरी कंडीशन वैल्यू को टेस्ट करने के लिए। 


logical3- तीसरी कंडीशन वैल्यू को टेस्ट करने के लिए। 


Example-

उदाहरण  के लिए नीचे इमेज में देखे - यहाँ हमने कुछ items लिए है जिनके Price और Total sale दिए गए है। 


यहाँ हमने सेल D2 में OR function में दो कंडीशंस दिए है - B2>70 और C2>300.....जिसका मतलब है कि B2 में दी गयी वैल्यू अगर 70 से बड़ी है या C2 में दी गयी वैल्यू 300 से बड़ी है तो यह TRUE return करेगा। 

OR function in excel in hindi


How to use OR function with If function in hindi

OR function को IF function के साथ कैसे प्रयोग करे -  इसके लिए हमने एक छोटा सा example लिया है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है -


यहाँ हमने D2 सेल में फार्मूला =IF(OR(B2>30,C2="Female"),"selected","") लगाया है। 


OR function in excel in hindi

फार्मूला लगाने के बाद enter key प्रेस करे। 

enter करते ही रिजल्ट सेल D2 में डिस्प्ले जायेगा। 

अब सेल D2 के right botton corner से नीचे की तरफ ड्रैग करे इससे फार्मूला पुरे सेल में apply हो जायेगा।
 
OR function in excel in hindi

फार्मूला को समझे 


IF function के पहले argument में OR function का प्रयोग किया है। OR function में दो कंडीशंस दी गयी है -


पहली कंडीशन (B2>30) में test किया जायेगा कि सेल B2 जो वैल्यू है वह 30 से बड़ी है या नहीं। 


दूसरी कंडीशन (C2="Female") में test किया जायेगा कि सेल C2 जो भी text दिया गया है वह "Female" से match हो रहा है या नहीं। 


अगर ऊपर दी गयी दोनों में से कोई एक कंडीशन true हो जाती है तो IF function दूसरे argument को execute करेगा और सेल में "selected" डिस्प्ले करेगा। 


पर दोनों कंडीशन के false होने पर यह तीसरे argument को execute करेगा और सेल को empty डिस्प्ले करेगा। 


I hope कि माइक्रोसॉफ्ट-एक्सेल में OR function क्या है और कैसे प्रयोग करते है यह समझ आया होगा। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे। 

 

Other posts

Excel features

Tags- OR function in excel in hindi, if or function in excel in hindi, hoe to use or function in excel in hindi

No comments:

Post a Comment