Large and Small function in excel in hindi
Ms-excel spreadsheet में डाटा के analysis को आसान बनाने के लिए कई built-in-functions provide किये गए है जिनमे Large और small function एक बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण फंक्शन है। इस पोस्ट में हम Large function और Small function के बारे में detail में जानेंगे।
इस तरह के और excel functions के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे -
Large function in excel in hindi
Large function का प्रयोग किसी numeric data में nth नंबर की सबसे बड़ी value को सर्च करने के लिए करते है. nth मतलब है कि आप डाटा में पहले, दूसरे या तीसरे किसी भी position की सबसे बड़ी वैल्यू को search कर सकते है। आगे हम इसे उदाहरण के द्वारा समझेंगे -
Syntax-
LARGE(array,k)
Arguments-
Array- जिस डाटा के अंदर nth नंबर की वैल्यू सर्च करना है उस डाटा रेंज को यहाँ define करते है।
K- यहाँ हमे nth नंबर define करना होता है जो यह दिखाता है कि हमे कौन से position की सबसे बड़ी वैल्यू चाहिए। जैसे-अगर हमे पहले नंबर की large value चाहिए तो 1 लिखेंगे ,अगर दूसरे नंबर की large value चाहिए तो 2 देंगे।
How to use Large function in excel (एक्सेल में Large function का प्रयोग )
एक्सेल में Large function का प्रयोग कैसे करते है- इसके लिए हमने एक डाटा लिया है जैसा की आप इमेज में देख सकते है। आप अपनी सुविधा के अनुसार दूसरा numeric data भी ले सकते है।
![]() |
large function in excel |
अब इस फंक्शन का प्रयोग करके हम डाटा से 2nd position की सबसे बड़ी वैल्यू को सर्च करेंगे।
आप जिस भी सेल में इस function का प्रयोग करना चाहते है उस सेल को सेलेक्ट करे। हमने यहाँ सेल B1 को सेलेक्ट किया है।
अब B1 में फार्मूला "=LARGE(A1:A6,2)" टाइप करे। यह Large function के पहले argument में हमने डाटा A1:A6 को select किया है।
दूसरे argument में हमने "2" दिया है जिसका मतलब है कि हमे डाटा में दूसरे सबसे बड़ी वैल्यू चाहिए।
![]() |
large function in excel |
फार्मूला टाइप करने के बाद enter करे।
enter करते ही आप देखेंगे की सेल B1 में 2nd सबसे बड़ी वैल्यू "90" हमे result के रूप में मिलेगी।
![]() |
इस प्रकार अगर हमे तीसरे नंबर की highest value को निकालना चाहते है तो हम फार्मूला "=LARGE(A1:A6,3)" का प्रयोग करेंगे। जिसका result "89" होगा।
I hope कि आप सबको समझ आया होगा कि एक्सेल में Large function क्या है और इसका प्रयोग कैसे करते है। अब हम Small function का प्रयोग समझेंगे।
Small function in excel in hindi
यह फंक्शन...Large function के oppsite काम करती है।आगे हम इसे उदाहरण के द्वारा समझेंगे -
Syntax-
SMALL(array,k)
Arguments-
Array- जिस डाटा के अंदर वैल्यू सर्च करना है उस डाटा रेंज को यहाँ define करते है।
K- यहाँ हमे एक नंबर define करना होता है जो यह दिखाता है कि हमे कौन से position की सबसे छोटी वैल्यू चाहिए। जैसे -1,2,3,4.....n
How to use Small function in excel (एक्सेल में Small function का प्रयोग )
एक्सेल में Small function का प्रयोग करने के लिए एक numeric data ले। इस डाटा से हम 1st position की सबसे छोटी वैल्यू निकालेंगे।
अब उस सेल को सेलेक्ट करे जहा आप Small function का प्रयोग करना चाहते है। यहाँ हमने सेल B1 को सेलेक्ट किया है।
सेल सेलेक्ट करने के बाद फार्मूला "=SMALL(A1:A6,1)" टाइप करे।
यहाँ फार्मूला के पहले argument...array में डाटा range (A1:A6) को select किया है जिसके अंदर smallest value को सर्च करना है।
दूसरे argument....k में हमने "1" दिया है जिसका मतलब है कि ये हमे डाटा से 1st position की smallest value को find करेगा।
![]() |
अब enter key press करे। enter करते ही सेल B1 में पहले position की सबसे छोटी वैल्यू डिस्प्ले हो जाएगी।
![]() |
Small function in excel |
इसी तरह 2nd position की सबसे छोटी वैल्यू निकाले-
"=SMALL(A1:A6,2)"
Output- 45
3rd position की सबसे छोटी वैल्यू को निकाले-
"=SMALL(A1:A6,3)"
Diffrenece between Large function and Max function
(Large function और Max function में अंतर )
- Large function और Max function में सबसे बड़ा अंतर यह है कि Max function के द्वारा किसी numeric data से केवल 1st position की सबसे बड़ी वैल्यू को निकाला सकता है जबकि Large function से आप 1st, 2nd, 3rd, 4th......nth position की highest value (सबसे बड़ी संख्या ) को आसानी से निकाल सकते है।
- Max function syntax- MAX(number1,[number2],.....)
- Large function syntax- LARGE(array,k)
Diffrenece between Small function and Min function
(Small function और Min function में अंतर)
- Small function and Min function में लगभग एक जैसे ही है पर दोनों में एक अंतर यह है कि Min function से किसी data series से 1st position की सबसे छोटी वैल्यू निकाली जा सकती है
- जबकि Small function के द्वारा 1st, 2nd, 3rd....nth position की smallest value (सबसे छोटी संख्या ) को आसानी से निकाल सकते है।
- Min function syntax- MIN(number1,[number2],.....)
- Small function syntax- SMALL(array,k)
I hope की ये पोस्ट आप सब के लिए useful रही होगी। अगर इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे।
Other posts
Excel features (Hindi)
No comments:
Post a Comment