Max and Min function in excel in hindi.

इस पोस्ट में हम Microsoft-excel में दिए गए pre-defined फंक्शन....Max function और Min function के बारे में जानेंगे। एक्सेल में Max function और Min function को Statistical Function की category में रखा गया है। इन दोनों फंक्शन का एक्सेल spreadsheet में इस्तेमाल कैसे करते है और यह कैसे काम करता है ,इसे उदाहरण के द्वारा detail में समझेंगे। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।  

MAX Function in excel in hindi

एक्सेल में Max function का प्रयोग किसी data set में numeric values में सबसे बड़ी value (largest value) को निकालने के लिए करते है। अगर इस data set में कोई टेक्स्ट , space या लॉजिकल वैल्यूज (TRUE या FALSE) है तो Max function उसे ignore कर देता है। 


Syntax-


=MAX(number1,[number2].....)

Arguments-

number1 , number2 में हम उन वैल्यूज को डिफाइन करते है जिनसे हमे सबसे बड़ी वैल्यू को find करना है।  जैसे (45,34,8,22.....)


Note- इन नंबर्स की जगह हम एक डाटा रेंज को भी डिफाइन कर सकते है। 


How to use MAX Function in hindi

MAX Function का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले हम एक डाटा सेट लेंगे। जैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते है  इस डाटा में हम Max function के द्वारा सबसे बड़ी value को find करेंगे।

largest value को निकालने के लिए हम सेल में फार्मूला  "=MAX(A2:A8)" टाइप करेंगे। और enter key प्रेस करेंगे। Enter key press करते ही सेल में maximum value (सबसे बड़ी वैल्यू ) display हो जाएगी।   

Max function in excel 
यहाँ  "A2 :A8" data range है जिसमे से largest वैल्यू निकालनी है। आप ऊपर इमेज में देख सकते है कि data set में "90" सबसे बड़ी वैल्यू है।
  

NOTE - अगर डाटा रेंज में कोई error है तो Max function काम नहीं करता है और यह रिजल्ट  में error डिस्प्ले करता है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है -

Max function in excel 

अभी तक हमने सीखा कि एक्सेल में Max function क्या है और इसका प्रयोग कैसे करते है। अब हम Min function () के बारे में जानेंगे  -

MIN Function in excel in hindi

एक्सेल में MIN Function  प्रयोग दिए गए एक्सेल data set में सबसे छोटी वैल्यू  (minimum value ) को निकालने के लिए करते है। MAX Function की तरह MIN Function भी data range में मौजूद टेक्स्ट , space ,लॉजिकल वैल्यूज और स्पेशल characters को ignore कर देता है और सबसे छोटी numeric वैल्यू को रिजल्ट  में देता है।  आईये इसे example के द्वारा समझते है -


Syntax-

=MIN(number1,[number2].....)



Argument-


MIN function के आर्गुमेंट number 1 , number 2 .....में हम नंबर्स डिफाइन करते है। नंबर्स की जगह हम सेल रेंज या डाटा रेंज को भी डिफाइन कर सकते है। 

How to use MIN Function in excel in hindi

MIN function के प्रयोग को समझने के लिए हमने एक डाटा लिया है । इस डाटा में हम Min function के द्वारा सबसे छोटी value को find करेंगे। 


सबसे पहले उस सेल को सेलेक्ट करे जहा आप फार्मूला लगाना चाहते है। उसके बाद फार्मूला "=MIN(A2:A9)" लगाए। फार्मूला लगाकर enter करे।

Min function in excel  

तो इस प्रकार आप देख सकते है कि Max function और Min function का प्रयोग करके हम बहुत ही आसानी से सबसे बड़ी और छोटी value को find कर सकते है। 


Other posts

Excel features (Hindi)
 Tags-Max and Min function in excel in hindi,Min function in excel, max function in excel, how to use min function in excel, how to use max function in excel

No comments:

Post a Comment