इस पोस्ट में हम COUNT,COUNTA and COUNTBLANK function के बारे में detail में समझेंगे। इनका प्रयोग एक्सेल में कैसे होता है और इनके बीच क्या अंतर है यह भीं जानेंगे। तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े -
इस पोस्ट में आगे है -
अगर data set में text, blank cells या symbols है तो COUNT function उनको नहीं गिनता। यह सिर्फ उन्ही cells को ही count करता जिनमे numbers होते है।
Syntax- COUNT(value1,[value2].....)
EXAMPLE
COUNT function का प्रयोग करने के लिए हमने एक data लिया है। आप नीचे इमेज में देख सकते है कि इस data set में text, symbols और numbers values दिए गए है।
अब हम वह सेल select करेंगे जहा हमे final result चाहिए। यहाँ हमने सेल A8 सेलेक्ट किया है।
सेल को सेलेक्ट करने के बाद = sign लगाकर फार्मूला टाइप करे।
फार्मूला "=COUNT(A1:A7)" टाइप करने के बाद enter key दबाये। यहाँ "A1:A7" data range है।
I hope कि आपको count function समझ में आया होगा। अब हम COUNTA function के बारे में जानेंगे।
Syntax- COUNTA(value1,[value2].....)
EXAMPLE
उदहारण के लिए हमने एक डाटा लिया है। अब हम COUNTA function सेल A8 में टाइप करेंगे। निचे इमेज में देखे -
Syntax- COUNTA(value1,[value2].....)
EXAMPLE
मुझे उम्मीद है कि आप सब के लिए यह पोस्ट helpful रही होगी। इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव हो तो comment box में लिखे। Thanku.
Tags- COUNT,COUNTA and COUNTBLANK functions in excel in hindi. count function in excel in hindi,counta function in excel in hindi, countblank function in excel in hindi,basic excel functions,excel formulas tutorial.
इस पोस्ट में आगे है -
- COUNT function in excel in hindi.
- COUNTA function in excel in hindi.
- COUNTBLANK function in excel in hindi.
COUNT function in excel in hindi
एक्सेल में COUNT function किसी data set में मौजूद उन सभी cells को गिनने का कार्य करता है जिनमे numbers लिखे होते है।
अगर data set में text, blank cells या symbols है तो COUNT function उनको नहीं गिनता। यह सिर्फ उन्ही cells को ही count करता जिनमे numbers होते है।
Syntax- COUNT(value1,[value2].....)
EXAMPLE
COUNT function का प्रयोग करने के लिए हमने एक data लिया है। आप नीचे इमेज में देख सकते है कि इस data set में text, symbols और numbers values दिए गए है।
सेल को सेलेक्ट करने के बाद = sign लगाकर फार्मूला टाइप करे।
enter key दबाते ही सेल A8 में output "4" मिलता है। यहाँ आप निचे इमेज में देख सकते है कि count function डाटा में दिए गए numeric values को ही count किया है और बाकी सभी values को इसने ignore कर दिया।
I hope कि आपको count function समझ में आया होगा। अब हम COUNTA function के बारे में जानेंगे।
COUNTA function in excel in hindi
एक्सेल में COUNTA function....किसी data range में blank cells को छोड़कर उन सभी cells गिनने का काम करता है जिनमे text, symbols या किसी भी तरह का डाटा input किया गया हो।Syntax- COUNTA(value1,[value2].....)
EXAMPLE
उदहारण के लिए हमने एक डाटा लिया है। अब हम COUNTA function सेल A8 में टाइप करेंगे। निचे इमेज में देखे -
COUNTA function लगाने के बाद enter key दबाये।
आप निचे इमेज में देख सकते है कि हमे final output "7" मिला है।
इस फंक्शन द्वारा डाटा के सभी सेल को count किया गया है चाहे उनमे text हो या symbols या numbers.
यह खाली सेल को count नहीं करता।
COUNTBLANK function in excel in hindi
COUNTblank function डाटा में खाली cells को count करने के लिए प्रयोग करते है।
EXAMPLE
Countblank function का प्रयोग करने के लिए यहाँ हमने एक डाटा लिया है। अब हम सेल A8 में फार्मूला "=COUNTBLANK(A1:A7)" टाइप करेंगे।
यहाँ A1:A7 डाटा रेंज है।अब keyboard से enter key दबाये।
अब आप देख सकते है कि सेल A8 में total blank cells "2" डिस्प्ले हो रही है।
इस तरह COUNTblank function हमारे main data से सभी खाली cells को गिनता है और number के रूप में output देता है।
मुझे उम्मीद है कि आप सब के लिए यह पोस्ट helpful रही होगी। इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव हो तो comment box में लिखे। Thanku.
Other posts
Excel features (Hindi)
Tags- COUNT,COUNTA and COUNTBLANK functions in excel in hindi. count function in excel in hindi,counta function in excel in hindi, countblank function in excel in hindi,basic excel functions,excel formulas tutorial.
thanks your blog is very helpful
ReplyDeleteThanku so much
ReplyDeleteThanks u
ReplyDelete