एक्सेल में ISNUMBER Function एक built-in-function है जो यह check करता है कि किसी सेल में दी गयी value number है या नहीं।
अगर सेल में दी गयी value number है तो यह TRUE return करेगा नहीं तो यह FALSE return करेगा.
Syntax of Isnumber function
=ISNUMBER (Value)
Value- इस argument में हम वह वैल्यू define करते है जिस वैल्यू को हमे check करना है कि यह नंबर है या नहीं। या फिर जिस सेल में वह वैल्यू है उस सेल का address यहाँ देना होता है।
Uuse of ISNUMBER Function in Excel(Hindi)
एक्सेल में ISNUMBER Function का काम सेल में दी गयी वैल्यू को check करना है कि यह numeric value है या नहीं। यह फंक्शन सिर्फ TRUE या FALSE में ही output देता है।
अगर सेल में numeric value के अलावा कोई और value लिखी गयी है तो इस condition में यह FALSE ही return करेगा।
एक्सेल में ISNUMBER Function का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। आईये देखते है कि इसका प्रयोग कैसे करते है -
Example-
उदहारण के लिए हमने यहाँ एक डाटा लिया है जिसमे कई प्रकार के values सेल में दी गयी है। अब हम एक -एक करके सभी values को ISNUMBER Function का प्रयोग करके check करेंगे
सबसे पहले उस सेल को सेलेक्ट करे जहा आपको Isnumber Function लगाना है। यहाँ B1 सेल को सेलेक्ट किया है।
सेल को सेलेक्ट करने के बाद "=ISNUMBER" टाइप करे।
"=ISNUMBER" टाइप करने के बाद open paranthesis "(" लगाए।
अब सेल A1 को सेलेक्ट करे और close paranthesis ")" लगाए। यहाँ "A1" वैल्यू "456" का सेल address है।
अब enter key दबाये। enter करते ही "TRUE" सेल में डिस्प्ले होगा। ऐसा इसलिए क्युकि A1 में दी गयी वैल्यू एक numeric value है।
अब कर्सर को सेल B1 पर रखे और right bottom corner से नीचे की तरफ ड्रैग करे। आप देखेंगे कि सभी सेल्स में result डिस्प्ले हो जायेगा।
आप ऊपर देख सकते है कि जहा पर भी cell में numeric values है वहा "TRUE" और जिस cell में numeric values नहीं है या mix values है वहा "FALSE" रिजल्ट के रूप में मिला है।
इस तरह आप ISNUMBER Function का प्रयोग बहुत ही आसानी से कर सकते है। अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे। Thank you.
- Other postsExcel features (Hindi)
- Tags-isnumber function in excel in hindi, isnumber formula in excel in hindi, using isnumber function in excel, definition of isnumber function in excel,एक्सेल में isnumber function का प्रयोग कैसे करे।
No comments:
Post a Comment