ISTEXT function in excel in hindi

एक्सेल में ISTEXT Function एक pre-defined function है। एक्सेल में इसका प्रयोग करना बहुत ही आसान होता है। ISTEXT Function का प्रयोग एक्सेल शीट में यह पता लगाने के लिए करते है कि किसी सेल में दी गयी वैल्यू Text है या नहीं। 


अगर सेल में दी गयी वैल्यू Text है तो यह True return करेगा नहीं तो false. ISTEXT Function हमेशा True या false में ही result देता है। 


SYNTAX OF ISTEXT FUNCTION


=ISTEXT(value)


Arguments-


Value- इस argument में हम वह वैल्यू देते है जिसे check करना है कि वो text है या नहीं। 

आईये अब उदहारण के द्वारा समझते है कि ISTEXT Function का प्रयोग कैसे करते है।  


ISTEXT Function example

ISTEXT Function का प्रयोग करने के लिए हमने यहाँ एक डाटा लिया है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है। इस डाटा में हमने सेल A1 से A5 तक नंबर्स और टेक्स्ट का मिक्स डाटा लिया है। 


अब हम यहाँ  ISTEXT Function का प्रयोग करके टेक्स्ट की पहचान करेंगे -

Istext function in excel

अब सेल B1 को सेलेक्ट करे और फार्मूला  "ISTEXT(A1)" टाइप करे -

istext function in excel
ISTEXT function in excel

यहाँ A1 "7899" का सेल address है। अब फार्मूला टाइप करके के बाद enter key प्रेस करे। Enter करते ही सेल B1 में result डिस्प्ले हो जायेगा। 


आप देख सकते है कि यहाँ result हमे false मिला है क्युकि सेल B1 में दी गयी वैल्यू टेक्स्ट नहीं है।  

istext function in excel
ISTEXT function in excel
 
अब कर्सर को सेल B1 पर रखे और right bottom corner से नीचे की तरफ ड्रैग करे। ड्रैग करते ही बाकी सेल में भी output डिस्प्ले हो जायेगा। जिस सेल में वैल्यू टेक्स्ट है वहा TRUE और जिस सेल में वैल्यू टेक्स्ट नहीं है वहा FALSE result के रूप में मिलेगा। 

istext function in excel

इस प्रकार आप देख सकते है कि एक्सेल में ISTEXT Function का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इस फंक्शन के प्रयोग से आप किसी भी सेल में दी गयी वैल्यू का आसानी से पता कर सकते है कि वह टेक्स्ट है या नहीं। 

Other posts

Excel features (Hindi)

      Tags- istext function in excel in hindi, istext function with example, how to use istext function in excel

      No comments:

      Post a Comment