Vlookup and if function example in hindi

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि IF Function को VLOOKUP Function के साथ कैसे use करेंगे। एक्सेल में IF Function और VLOOKUP Function एक बहुत ही useful फंक्शन है जिसका प्रयोग excel में डाटा के analysis में किया जाता है। 


Excel VLOOKUP Function के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके मेरी इस पोस्ट को पढ़ सकते है -



IF function और VLOOKUP function का एक साथ प्रयोग कैसे करे 


Question -

आप नीचे इमेज में देख सकते है column A में students के नाम और column B में उनके मार्क्स दिए हुए है। इस लिस्ट से हमे उन सभी students के नाम निकालने है जिनके मार्क्स "90" के equal है। तो आइए देखते है कि इसे कैसे solve करेंगे -
 
IF+VLOOKUP function example in hindi
if function + vlookup function example

Answer -

सबसे पहले हम column D2 को सेलेक्ट करेंगे।  इस column में हम फार्मूला लगाएंगे। 

अब column D2 में फार्मूला "=IF($B2=90,VLOOKUP(90,CHOOSE({1,2},$B1:$B8,$A1:$A8),2,0),"")" लगाएंगे। 

Vlookup and if function example in hindi


फार्मूला लगाने के बाद ctrl+shift+enter key एक साथ प्रेस करे। 


अब right bottom corner से नीचे की तरफ ड्रैग करे। ड्रैग करते ही उन सभी  students के नाम डिस्प्ले हो जायेंगे जिनके मार्क्स "90" के equal है। 

Vlookup and if function example in hindi



फार्मूला को समझे -

IF Function में तीन पैरामीटर्स होते है -


Logical Test- इस पैरामीटर में हम condition को define करते है। 


value_if_true-  इसका मतलब है कि अगर logical test में दी गयी condition पास हो जाती है तो हमे रिजल्ट में क्या चाहिए , उसे हम यहाँ define करते है। 


value_if_false- अगर condition फेल हो जाये तो हमे सेल में क्या वैल्यू चाहिए उसे यहाँ define करते है। 


आप नीचे इमेज में देख सकते है कि हमने पहले पैरामीटर में condition दिया है जिसमे B2 सेल में दी गयी वैल्यू को "90"से compare किया गया है। 


अगर condition pass हो जाती है तो यह दूसरे पैरामीटर में दिए गए Vlookup function को execute करेगा और 90 मार्क्स पाने वाले student name को डिस्प्ले करेगा। 


यहाँ हमने Vlookup function के साथ Choose Function का प्रयोग किया है। Choose Function के बारे में जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके मेरी इस पोस्ट को पढ़ सकते है-



अगर condition fail हो जाती है तो यह तीसरे पैरामीटर पर jump कर जायेगा और blank सेल डिस्प्ले करेगा। जैसा कि फार्मूला में देख सकते है कि तीसरे पैरामीटर में हमने double quotation mark दिया है। 


Note- अगर हम double quotation mark में कोई वैल्यू नहीं देते है तो यह सेल को empty दिखाता है। 


इस तरह हम IF Function + VLOOKUP function का प्रयोग करके अपनी अनुसार डाटा को analyse कर सकते है। एक्सेल में फंक्शन और फ़ॉर्मूला के बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मेरी पोस्ट को पढ़ सकते है। 

Other posts

No comments:

Post a Comment