इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Vlookup को डॉलर ($) sign के साथ कैसे इस्तेमाल करते है।जब Vlookup function का इस्तेमाल डॉलर ($) के साथ किया जाता है तो इससे हम कम समय में, अधिक वैल्यूज को डाटा में आसानी से सर्च कर सकते है। इससे डाटा को analyse करना काफी आसान हो जाता है।
Vlookup formula in excel with $ sign (hindi)
- सबसे पहले हम ID 376181 के लिए Agent name को सर्च करेंगे...इसके लिए vlookup formula हम H2 सेल में टाइप करेंगे।
- H2 सेल में formula टाइप करने के बाद enter press करेंगे। . Enter press करते ही H2 सेल में Agent Name डिस्प्ले हो जायेगा। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है -
![]() |
vlookup formula |
- इस फार्मूला में पहला पैरामीटर है lookup_value....जिसमे हमने Agent id 376181 का cell reference G2 दिया है।
- दूसरा पैरामीटर है table_array...जिसमे हमने पूरे डाटा को सेलेक्ट किया है (A$1:$E$18) और dollar sign लगाकर freeze कर देंगे जिससे हमे accurate रिजल्ट मिल सके।
- तीसरा पैरामीटर है col-index num...इसमें हमने उस column का number दिया है जहा से हमे result value चाहिए। इस डाटा से हमे agent name चाहिए जो कि दुसरे column में है इसलिए हम col-index num में 2 देंगे।
- चौथा पैरामीटर है range-lookup.....जिसमे True (for approx value) या False (exact value) को सेलेक्ट करना होता है। यहाँ हमने False सेलेक्ट किया है जिससे हमे exact value चाहिए...False को हम "0" से भी indicate कर सकते है।
- अब बाकी सेल्स में अलग से फार्मूला टाइप जरुरत नहीं है। H2 सेल के right bottom corner से नीचे की तरफ drag करे और drag करते ही सभी सेल्स में output आपको मिल जायेगा।
- Agent name को सर्च करने के बाद हम agents के Role सर्च करेंगे।
- Role को सर्च करने के लिए सेल K2 में formula टाइप करेंगे। =VLOOKUP($G2,$A$1:$E$18,4,0) और enter press करेंगे। enter pess करते ही सेल में result value मिल सके।
अब सेल K2 के right bottom corner से नीचे की तरफ drag करे...जिससे बाकी cells में भी value डिस्प्ले हो जाये।
ek dam saral karne ka tarika bhasha nahi hai kya hai to link bhejo sir ji
ReplyDeleteaapko kya problem aa rhi hai vlookup me...share kare.
ReplyDelete