CODE Function in excel in hindi

एक्सेल में CODE Function किसी भी single character को numeric code में बदल देता है  इसके अलावा अगर सेल में कोई word दिया गया है तो CODE Function केवल उसके पहले character को ही numeric code में बदलता है। 

Syntax-

=CODE(text)

Arguments-

Text- इसमें आपको वह text देना होता है जिसका numeric code आप निकालना चाहते है। 

How to use Code Function in excel with example(एक्सेल में Code Function का प्रयोग कैसे करे ?)


एक्सेल में Code Function का प्रयोग करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप सबसे पहले सेल में कुछ words टाइप करे जिनका numeric code आप पता करना चाहते है। 

 हमने यहाँ सेल A1 से A6 तक कुछ characters को टाइप किया है। 

अब सेल में फार्मूला =CODE(A1) टाइप करे। A1 text "A" का सेल एड्रेस है। 

CODE Function in excel in hindi
code function

अब enter key प्रेस करे। 

CODE Function in excel in hindi
code function

जैसा कि आप इमेज में देख सकते है कि A का numeric code "65" होता है। अब बाकि सेल में फार्मूला लगाने के लिए cell B1 के right bottom corner से नीचे की तरफ ड्रैग करे। 


ड्रैग करते ही बाकी सेल में फार्मूला अप्लाई हो जायेगा। इससे आपको बार -बार फार्मूला टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

CODE Function in excel in hindi
code function

इस तरह हम code function का प्रयोग करके एक्सेल में किसी भी character का code  बहुत ही आसानी से पता कर सकते है। 



No comments:

Post a Comment