एक्सेल में CHAR Function किसी भी digit या number code को character में बदल देता है।
Syntax -
=CHAR(number)
Arguments-
Number- जिस नंबर को Text में बदलना है उसे हम इस argument में डिफाइन करते है।
How to use CHAR Function in excel(एक्सेल में CHAR Function का प्रयोग कैसे करे ?)
एक्सेल में CHAR Function का प्रयोग कैसे करते है -इससे समझने के लिए सबसे पहले उन नंबर्स को सेल में टाइप करे जिन्हे आप Text में बदलना चाहते है।
नंबर्स टाइप करने के बाद वह सेल सेलेक्ट करे जहा आपको char function प्रयोग करना है।
अब "=CHAR" type करे और open parenthesis"(" लगाए।
अब सेल A1 को सेलेक्ट करे और close parenthesis ")" लगाए।
![]() |
char function in excel |
अब एंटर करे। एंटर करते ही आपको सेल B1 में एक symbol दिखाई देगा। इसका मतलब यह है कि एक्सेल में 23 नंबर एक symbol को represent करता है।
![]() |
char function in excel |
अब सेल B1 के right bottom corner से नीचे की तरफ ड्रैग करे। या पूरे सेल को सेलेक्ट करके ctrl+d प्रेस करे। ऐसा करते ही सभी सेल में फार्मूला लग जायेगा।
आप नीचे इमेज में देख सकते है कि नंबर 23 और 45 symbols को represent करते है और नंबर 112 व 89 text "p" और "y"represent करते है।
इस प्रकार आप CHAR Function का प्रयोग करके नंबर्स को symbol या text में बदल सकते है और यह पता कर सकते है कि कौन सा नंबर किस text या symbol को प्रदर्शित करता है।
Other posts
Excel features (Hindi)
Tags- char function in excel in hindi, char formula in excel in hindi, char formula in excel with example in hindi, how to use char formula in excel in hindi
All detail
ReplyDelete