ISODD excel function in hindi

एक्सेल में ISODD function यह बताता है कि किसी सेल में दी गयी वैल्यू एक odd number है या नहीं। odd number होने पर यह true return करता है नहीं तो false .  


Note-  odd number वह नंबर है जो 2 से पूरी तरह divide नहीं होता है। जैसे - 3,9,27,5,7,13,55,67,29.....इस तरह के सभी नंबर्स odd number होते है। 


Syntax-

=ISODD(number)


Arguments-

number- यहाँ हम उस नंबर को define करते है जिसे हमे चेक करना है कि वह odd number है या नहीं। 


How to use ISODD function in excel( एक्सेल में ISODD function का प्रयोग कैसे करे ?)


एक्सेल में ISODD function का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। इसके लिए हमने यहाँ सेल A2 से A6 में कुछ वैल्यूज enter किये है.


 अब ISODD function का प्रयोग करने के लिए उस सेल को सेलेक्ट करे जहा आप फार्मूला लगाना चाहते है यहाँ हमे सेल B2 को सेलेक्ट किया है।
 

अब "=" sign लगाकर "ISODD( " टाइप करे। 

ISODD excel function in hindi

अब सेल A2 को सेलेक्ट करे और close parenthesis " ) " लगाए। फार्मूला टाइप करने के बाद enter key प्रेस करे। 

ISODD excel function in hindi

एंटर करते ही यह आपको cell B2 में FALSE return करेगा। ऐसा इसलिए क्युकि 34 एक odd number नहीं है। 

ISODD excel function in hindi

अब cell B2 के right bottom corner से नीचे की तरफ ड्रैग करे जिससे फार्मूला बाकि सेल में apply हो जाये। 

ISODD excel function in hindi

इस तरह ISODD function  का प्रयोग करके हम यह पता कर सकते है कि किसी सेल में दिया गया नंबर odd number है या नहीं। 


मुझे उम्मीद कि आपके लिए यह पोस्ट helpful होगी। अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे। Thank you.

Other posts

Excel features (Hindi)

Tags-ISODD excel function in hindi,how to use isodd function in excel in hindi ,isodd functiion examples in hindi,is odd formula use in excel in hindi

No comments:

Post a Comment