अगर सेल में दिया गया नंबर even नंबर है तो यह "TRUE" return करेगा और अगर नंबर even नहीं है तो "FALSE" return करेगा।
Note- even numbers वो नंबर्स होते है जो 2 से पूरा -पूरा divide हो जाते है। जैसे - 4,6,8,90,44,24,50,10,68.....e.t.c. इस तरह के नंबर्स को even number कहा जाता है।
ISEVEN Function हमेशा "TRUE" या "FALSE" में ही result देता है। यह कभी भी नंबर format में result नहीं देता।
Syntax of ISEVEN Function
=ISEVEN(number)
Arguments
Number- जिस नंबर को चेक करना है कि वह even number है या नहीं उसे हम इस argument में डिफाइन करते है।
How to use ISEVEN Function in excel(एक्सेल में ISEVEN Function का प्रयोग कैसे करे ?)
एक्सेल में ISEVEN Function के प्रयोग को हम एक उदाहरण के द्वारा समझेंगे। इसके लिए हमने यहाँ सेल में कुछ नंबर्स लिए है. इन नंबर्स को हम एक-एक करके चेक करेंगे कि ये even number है या नहीं।
अब सेल B2 को सेलेक्ट करे और उसके बाद " =ISEVEN" type करे। इसके बाद open parenthesis "(" लगाए।
open parenthesis "(" लगाने के बाद सेल A2 को सेलेक्ट करे और close parenthesis ")" लगाए।
इस तरह से पूरा फॉर्मूला टाइप करने के बाद enter key प्रेस करे। ऐसा करते ही आपको सेल B2 में result "TRUE" दिखाई देगा।
आप देख सकते है कि सेल A2 में दी गयी वैल्यू "90" है जो की 2 से पूरी तरह divide हो जाती है इसलिए यह एक even number है।
अब B2 सेल के right bottom corner नीचे की तरफ ड्रैग करे।
आप नीचे इमेज में देख सकते है कि सेल A2 और A3 में दिए गए नंबर्स even numbers है इसलिए उनके सामने वाले सेल में आपको result true मिला है.
बाकी सभी सेल में दिए गए नंबर्स even numbers नहीं है इसलिए उनके सामने वाले सेल में आपको false डिस्प्ले होता हुआ दिखाई देगा।
मुझे उम्मीद है कि आप सबको ISEVEN function क्या है और इसका प्रयोग कैसे करते है यह समझ में आया होगा। सवाल या सुझाव के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। Thank you.
Excel features (Hindi)
Tags-ISEVEN function in excel in hindi, how to use iseven formula in excel, iseven formula in excel in hindi, excel even function in hindi
No comments:
Post a Comment