Excel ISBLANK function in hindi

एक्सेल में ISBLANK Function एक built-in-function है जिसे एक्सेल वर्कशीट में इस्तेमाल करके यह पता किया जा सकता है कि सेल खाली (empty) है या नहीं।
  

अगर सेल खाली (empty) है तो यह TRUE return करेगा और अगर सेल empty नहीं है यानी उसमे कोई वैल्यू है तो यह FALSE return करेगा।

Syntax of ISBLANK function-

=ISBLANK(value) 

Arguments-

Value- वह वैल्यू जिसे आप चेक करना चाहते है कि यह blank है या नहीं ,उसे यहाँ डिफाइन करते है। 

How to use ISBLANK function in excel (एक्सेल में ISBLANK function का प्रयोग कैसे करे ? )

ISBLANK function प्रयोग करने के लिए हमने कॉलम A में एक डाटा लिया है। अब उस सेल को सेलेक्ट करे जहा ISBLANK function का प्रयोग करना चाहते है। 


हमने इस example में यहाँ सेल B2 को सेलेक्ट किया है। अब "=ISBLANK" फंक्शन टाइप करने के बाद open parenthesis "(" लगाए। 

Excel ISBLANK function in hindi
Isblank function in excel

open parenthesis "(" लगाने के बाद सेल A1 को सेलेक्ट करे और close parenthesis ")" लगाए। 

Excel ISBLANK function in hindi
Isblank function in excel

अब enter key प्रेस करे।

Excel ISBLANK function in hindi
Isblank function in excel

ब सेल B2 के राइट bottom कार्नर पर कर्सर रखे। यहाँ आपको plus का sign बनता हुआ दिखाई देगा। 

यहाँ से नीचे की तरफ ड्रैग करे। ड्रैग करते ही B2 और B3 सेल में रिजल्ट डिस्प्ले हो जायेगा। 

Excel ISBLANK function in hindi
Isblank function in excel

आप देखेंगे कि जो सेल Blank वहा true और जो सेल  Blank नहीं है वहा false डिस्प्ले हो रहा है। 

इस तरह ISBLANK function का प्रयोग करके हम सेल को चेक कर सकते है कि सेल BLANK है या नहीं। 



Tags- isblank function in excel in hindi, how to use isblank function in hindi, isblank formula in excel in hindi, excel isblank formula in hindi

No comments:

Post a Comment