What is Chart in excel in hindi. एक्सेल में चार्ट क्या है?

Chart in excel in hindi

एक्सेल में चार्ट....डाटा को ग्राफ के रूप में प्रदर्शित करने का एक बेहतर विकल्प माना जाता है। जिसमे विभिन्न प्रकार के symbols और images के द्वारा डाटा का प्रस्तुतीकरण किया जाता है।
 

एक्सेल में चार्ट (chart in excel) के प्रयोग का मुख्य उद्देश्य डाटा को बेहतर ,प्रभावशाली और सरल रूप में दिखाना है जिससे डाटा को आसानी से समझा जा सके। 


चार्ट का प्रयोग मुख्य रूप से बिज़नेस में ,शेयर मार्किट और कंपनियों द्वारा...उनके परफॉरमेंस में हो रहे उतार चढ़ाव और डाटा के सही विश्लेषण के लिए किया जाता है। 


एक्सेल में चार्ट के कई विकल्प उपलब्ध है जिनका चुनाव वर्कशीट में उपलब्ध डाटा के आधार पर किया जाता है। आगे इस विषय पर और विस्तार से जानेंगे -


इस पोस्ट में आगे हम जानेंगे-

  • Elements of chart.  एक्सेल में चार्ट के तत्व क्या है ?    
  • Types of chart  एक्सेल में चार्ट कितने प्रकार के होते है ? 
  • Use of Chart .  एक्सेल में चार्ट कैसे बनाते है ?  


Elements of chart in excel


चार्ट बनाने वाले प्रत्येक तत्व , जिससे मिलकर एक संपूर्ण चार्ट का निर्माण होता है , चार्ट के तत्व (Elements of chart) कहलाते है। 

Elements of chart in excel in hindi
Elements of chart in excel


  • Chart area-  Chart area में चार्ट के सभी तत्व  (chart title, legend, plot area e.t.c.) समाहित होते है। 

  • Chart title-  Chart title वह भाग है जो यह दर्शाता है कि चार्ट किस विषय पर आधारित है। 

  • Legend-  यह डाटा का वर्गीकरण करके उसे अलग रंगो में  प्रदर्शित करता है जिससे चार्ट के अंदर दो या दो से अधिक डाटा के बीच अंतर कर पाना आसान हो जाता है। यह चार्ट के दायी ओर स्थित होता है।

  • Axis title-  यह दो प्रकार के होते है - Horizontal axis title और vertical axis title...Horizontal axis title Y- axis को और vertical axis title X-axis को दर्शाता है। 

  • Data series-  Data series डाटा बिन्दुओ का एक संग्रह है जो कॉलम ,बार या वर्गों की श्रृंखला हो सकती है। यह Plot area में स्थित होता  है।

  • Data labels-  Data labels में डाटा का मान , वर्गों के नाम , श्रंखला के नाम और legend शामिल होता है। 

  • Plot area - Plot area में चार्ट का सारा डाटा सम्मिलित होता है। यह चार्ट का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। 


Types of Chart in Excel  [एक्सेल में चार्ट के प्रकार]

एक्सेल में चार्ट के विभिन्न प्रकार दिए हुए है जिनके नाम है -
  • Column chart
  • Line chart
  • Pie chart
  • Bar chart
  • Area chart
  • Scatter chart
  • Stock chart
  • Doughnut chart
  • Bubble chart
  • Radar chart
अब एक -एक करके हम इन चार्ट्स के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

(1)  Column chart (कॉलम चार्ट )

कॉलम चार्ट का प्रयोग सामान्यतः दो व दो से अधिक डाटा की तुलना करने के लिए किया जाता है। यह chart Excel में by default chart  के रूप में define किया गया है। यह किसी डाटा की तुलना को स्तम्भ की आकृति की तरह प्रदर्शित करता है।

 इसे प्रयोग करने के लिए शार्ट कट की  ALT+F1 है। 

Use of Column chart in excel (कॉलम चार्ट का प्रयोग )

एक्सेल में कॉलम चार्ट का प्रयोग करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे -
  • डाटा को सेलेक्ट करे। 
  • Insert tab पर जाये। 
  • Column chart ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • Column chart ऑप्शन पर क्लिक करते ही विभिन्न प्रकार के chart जैसे 2D, 3D, Cilynder, Cone Pyramid आपको दिखाई देंगे। 
  • अब अपने पसंद की चार्ट को सेलेक्ट करे। 

Column chart in excel in hindi
Column chart in excel


(2) Line chart (लाइन चार्ट )

 लाइन चार्ट का प्रयोग समय के साथ डाटा के रुझानों में हो रहे बदलावों को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। 

लाइन चार्ट डाटा श्रृंखला को क्षैतिज lines के रूप में प्रदर्शित करती है। इन lines को देखकर आसानी से इस बात का पता किया जा सकता है कि डाटा का मान कब , किस समय पर कितना था।  

Use of Line chart in excel (लाइन  चार्ट का प्रयोग )

एक्सेल में लाइन चार्ट का प्रयोग करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे - 
  • डाटा को सेलेक्ट करे। 
  • Insert tab पर जाये। 
  • Line chart ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • Line chart ऑप्शन पर क्लिक करते ही chart के प्रकार जैसे 2D Line , 3D Line आपको दिखाई देंगे।
  • अब अपने पसंद की चार्ट को सेलेक्ट करे।

Line chart in excel in hindi
Line chart in excel


(3)  Pie chart (पाई चार्ट )

एक्सेल में पाई चार्ट का प्रयोग केवल एक डाटा श्रृंखला को प्रदर्शित करने के लिए करते हैं। पाई चार्ट एक ऐसी इमेज है जिसमे  एक वृत्त को कई भागो में बांटकर , विभिन्न रंगो के द्वारा डाटा श्रृंखला को दिखाया जाता है। 

Use of Pie chart in excel (पाई चार्ट का प्रयोग )

एक्सेल में पाई चार्ट का प्रयोग करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे - 
  • डाटा को सेलेक्ट करे। 
  • Insert tab पर जाये। 
  • pie chart ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • pie chart ऑप्शन पर क्लिक करते ही chart के प्रकार जैसे 2D pie , 3D pie  आपको दिखाई देंगे।
  • अब अपने पसंद की चार्ट को सेलेक्ट करे।

Pie chart in excel in hindi
Pie chart in excel


(4)   Bar chart (बार चार्ट )

Bar chart.... Column chart की ही तरह डाटा श्रृंखला को graph के रूप में प्रदर्शित  करता है।  Column chart ऊर्ध्वाधर खम्भों के रूप में एवं Bar chart क्षैतिज रूप में आंकड़ों को दर्शाता है। 

Bar chart के X-axis में numeric values निहित होते है और Y-axis में डाटा श्रेणियाँ निहित होती है।  

Use of Bar chart in excel (बार चार्ट का प्रयोग )

एक्सेल में Bar chart का प्रयोग करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे - 
  • डाटा को सेलेक्ट करे। 
  • Insert tab पर जाये। 
  • Bar chart ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • Bar chart ऑप्शन पर क्लिक करते ही chart के प्रकार जैसे 2D bar , 3D bar, Cylinder, cone और Pyramid आदि आपको दिखाई देंगे।
  • अब अपने पसंद की Bar charको सेलेक्ट करे।
  • क्लिक करते ही Bar chart वर्कशीट पर डिस्प्ले हो जायेगा। 

Bar chart in excel in hindi
Bar chart in excel


(5)  Area chart (एरिया चार्ट )

एरिया चार्ट और line chart एक दूसरे के लगभग समरूप होते है। अंतर बस इतना है कि Area chart में line के नीचे का एरिया किसी विशेष रंग के द्वारा भरा होता है। 

एरिया चार्ट का प्रयोग डाटा श्रृंखला में समय के साथ हुए बदलावों को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। 


Use of Area chart in excel (एरिया चार्ट का प्रयोग )


एक्सेल में एरिया चार्ट का प्रयोग करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे - 
  • डाटा को सेलेक्ट करे। 
  • Insert tab पर जाये। 
  • Area chart ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • Area chart ऑप्शन पर क्लिक करते ही chart के प्रकार जैसे 2D area, 3D area आपको दिखाई देंगे।
  • अब अपने पसंद की Area charको सेलेक्ट करे।
  • क्लिक करते ही Area chart वर्कशीट पर डिस्प्ले हो जायेगा। 

Area chart in excel in hindi
Area chart in excel


(6)  Scatter chart (स्कैटर चार्ट )

स्कैटर चार्ट को XY chart के नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रयोग दो या दो डाटा श्रृंखला के तुलनात्मक मान को ग्राफ के रूप में प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। 

 स्कैटर चार्ट का प्रयोग मुख्य्तः numeric values की तुलना के लिए किया जाता है। यह डाटा श्रृंखला को विभिन्न प्रकार के रंगो के बिन्दुओ द्वारा दर्शाता है। 

Use of  Scatter chart in excel (स्कैटर चार्ट का प्रयोग )


एक्सेल में स्कैटर चार्ट का प्रयोग करने के लिए ये स्टेप्स
 फॉलो करे - 
  • डाटा को सेलेक्ट करे। 
  • Insert tab पर जाये। 
  • Scatter chart ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब अपने पसंद की Scatter charको सेलेक्ट करे।
  • क्लिक करते ही Scatter chart वर्कशीट पर डिस्प्ले हो जायेगा। 

Scatter chart in excel in hindi
Scatter chart in excel


(7)  Stock chart (स्टॉक चार्ट)

स्टॉक चार्ट का प्रयोग डाटा के अंदर हो रहे उतर - चढाव को दर्शाने के लिए किया जाता है। जैसे कि stock market...
   
एक्सेल चार प्रकार के Stock chart बनाने की सुविधा प्रदान करता है।

1Open High Low Close chart 
2. High Low Close chart
3. Volume High Low Close chart 
4. Volume Open High Low Close chart 

Use of  stock chart in excel (स्टॉक चार्ट का प्रयोग )


एक्सेल में स्कैटर चार्ट का प्रयोग करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे - 

  • डाटा को सेलेक्ट करे। 
  • Insert tab पर जाये। 
  • other charts ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही स्टॉक चार्ट के चार ऑप्शंस डिस्प्ले होंगे 
  • अब एक एक करके सभी ऑप्शंस प्रयोग को समझेंगे। 

 1) Open-High-Low-Close-  Open High Low Close chart बनाने के लिए चार तरह के डाटा कॉलम की जरुरत  होती  है- Open,High ,Low और Close.... यह चार्ट बनाने से पहले डाटा को इसी क्रम में व्यवस्थित करना जरुरी होता है। 


Open high low close chart in excel in hindi
Open high low close chart in excel

2) High-Low-Close-  High Low और Close चार्ट  बनाने से पहले डाटा को High Low और Close.... इसी  क्रम में व्यवस्थित करना होता है। 


high low close chart in excel in hindi
high low close chart in excel

3) Volume-High-Low-Close-  इस चार्ट को बनाने के लिए चार तरह के आंकड़ों  Volume, High, Low और Close का डाटा जरुरी है और डाटा को इसी क्रम में व्यवस्थित किया जाना चाहिए। 


Volume high low close chart in excel in hindi
Volume high low close chart in excel

4) Volume-Open-High-Low-Close-  इस चार्ट को बनाने के लिए इन चार आंकड़ों Volume,Open,High,Low और Close का डाटा में होना आवश्यक होता है और यह सभी आंकड़े इसी क्रम में व्यवस्थित होने चाहिए। 

Volume open high low close chart in excel in hindi
Volume open high low close chart in excel

(8)  Doughnut chart (डोनट चार्ट)

एक्सेल में डोनट चार्ट....एक पाई चार्ट की तरह कुल मूल्य में प्रत्येक मूल्य के योगदान को प्रदर्शित करता है लेकिन इसमें कई श्रृंखलाएं सम्मिलित होती है। 

Use of  Doughnut chart in excel (डोनट चार्ट का प्रयोग )


एक्सेल में डोनट चार्ट का प्रयोग करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे - 
  • डाटा को सेलेक्ट करे। 
  • Insert tab पर जाये। 
  • Doughnut chart ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब Doughnut charको सेलेक्ट करे।
  • क्लिक करते ही Doughnut chart वर्कशीट पर डिस्प्ले हो जायेगा। 
Doughnut chart in excel in hindi
Doughnut chart in excel

(9)  Bubble chart (बबल चार्ट)

बबल चार्ट देखने में कुछ ..स्कैटर चार्ट की तरह ही प्रतीत होता है पर यह दो के बजाय तीन मूल्यों के सेट की तुलना करता है। बबल चार्ट का तीसरा मान बुलबुले की आकृति के आकार को निश्चित करता है। 

Use of  Bubble chart in excel (बबल चार्ट का प्रयोग )

एक्सेल में बबल चार्ट का प्रयोग करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे - 
  • डाटा को सेलेक्ट करे। 
  • Insert tab पर जाये। 
  • Bubble chart ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब Bubble charको सेलेक्ट करे।
  • क्लिक करते ही Bubble chart वर्कशीट पर डिस्प्ले हो जायेगा।  


Bubble chart in excel in hindi
Bubble chart in excel

(10)  Radar chart (राडार चार्ट)

राडार चार्ट का प्रयोग multiple डाटा श्रेणियों की तुलनात्मक मान को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। यह एक जाल के रूप की आकृति के सामान दिखाई देता है। 

राडार चार्ट में multiple axis होते है और सभी axis एक पॉइंट पर मिलते है जो की उसका मुख्य केंद्र बिंदु होता है जहा से सभी axis की उत्पत्ति होती है।
 

Use of  Radar chart in excel (राडार चार्ट का प्रयोग )

एक्सेल में राडार चार्ट का प्रयोग करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे - 
  • डाटा को सेलेक्ट करे। 
  • Insert tab पर जाये। 
  • Radar chart ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब Radar charको सेलेक्ट करे।
  • क्लिक करते ही Radar chart वर्कशीट पर डिस्प्ले हो जायेगा।

Radar chart in excel in hindi
Radar chart in excel


I hope कि आप सबको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर इस पोस्ट से सबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे।  इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Tags-what is chart in excel in hindi, chart in excel hindi,elements of chart in excel ,excel chart hindi,Types of chart in excel ,How to create chart in excel in hindi, column chart, pie chart, line chart,Bar chart, Area chart, Scatter chart, stock chart, Doughnut chart, Bubble chart, Radar chart

6 comments: