एक्सेल में DATEVALUE Function एक pre - defined फंक्शन है जिसे Date & Time function की category में रखा गया है। एक्सेल DATEVALUE Function किसी डेट को ,जो कि एक्सेल शीट में text के format में store है ,उसे एक एक्सेल date में बदल देती है। इस डेट को यह एक serial number के रूप में डिस्प्ले करता है।
Syntax:-
=DATEVALUE(date_text)
Arguments:-
Date_text:- वह डेट जिसे वैल्यू में बदलना है ,जो कि टेक्स्ट के रूप में एक्सेल शीट में स्टोर है।
आईये इसे example के द्वारा समझते है-
How to use DATEVALUE Function in excel in hindi
एक्सेल में DATEVALUE Function का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। हमने यहाँ एक्सेल शीट में कॉलम A में कुछ dates लिए है जो कि text format में है। Datevalue फंक्शन का प्रयोग करने के लिए हमने सेल B1 में फार्मूला "=DATEVALUE(A1)" लगाया है। आप नीचे इमेज में देख सकते है।
Excel DATEVALUE function is not working
कभी-कभी एक्सेल में Datevalue function, text date को serial number में convert करने बजाय #VALUE! error डिस्प्ले करता है। जैसा कि आप नीचे उदाहरण में देख सकते है -
इस तरह के errors आने का main reason होता है सेल में दिए dates का text format में नहीं होना। आप ऊपर इमेज में देख सकते है कि सेल B1 और B2 में फार्मूला errors return करता है जबकि सेल B3 में फार्मूला serial नंबर डिस्प्ले कर रहा है.
सेल B1 और B2 में errors का कारण है सेल A1 और A2 में dates का text format में ना होना।
Note- अगर सेल में दी गयी date, text के format में है तो यह सेल में बायीं ओर डिस्प्ले होता है.लेकिन अगर यह डेट के format में है तो सेल में दायी ओर डिस्प्ले होगा। इस तरह हम सेल वैल्यू को देखकर यह पहचान कर सकते है कि वैल्यू टेक्स्ट फॉर्मेट में है या नहीं।
How to convert Datevalue to date in hindi
एक्सेल में कई बार हमे dates नंबर के format में मिलते है। इसके अलावा अगर हम एक्सेल फंक्शन जैसे - Datevalue का प्रयोग करते है तो dates , एक सीरियल नंबर (45838) के रूप में डिस्प्ले होती है। अगर आप इसे normal डेट में convert चाहते है तो नीचे दिए गए steps को follow करे -
1) सबसे पहले उस सेल को सेलेक्ट करे जिसे आप date में बदलना चाहते है।
2) अब right क्लिक करे और "Format cell" option को चुने। जैसे ही आप "Format cell" पर क्लिक करेंगे एक dialogue box open होगा।
Note - "Format cell" के लिए आप shortcut key "ctrl+1" का भी इस्तेमाल कर सकते है।
3) अब "Number" tab पर जाये और category में date को चुने।
4) इसके बाद type box में किसी एक डेट format पर क्लिक करे और ok करे। ok करते ही सेल में दी गयी वैल्यू date में बदल जाएगी।
Other posts
Excel Features
Basic excel function list in hindi
Advance excel function list in hindi
Tags-datevalue function in excel in hindi,excel datevalue function in hindi,convert datevalue to date, excel datevalue function not working
No comments:
Post a Comment