Excel RIGHT Function with examples in hindi

Excel में LEFT , RIGHT और MID Function एक बहुत ही महत्वपूर्ण और useful Text Functions है। आज हम इस पोस्ट में RIGHT Function को उदाहरण के साथ पूरे डिटेल में जानेंगे। तो इस पोस्ट को last तक जरूर पढ़े। 


इस पोस्ट में आगे है -

What is RIGHT Function in excel in hindi

Excel RIGHT Function syntax

How to use RIGHT Function in excel hindi

RIGHT Function in excel with FIND Function in hindi

Combine LEFT and RIGHT function in excel hindi


What is RIGHT Function in excel in hindi

एक्सेल में RIGHT Function , LEFT और MID Function की तरह ही किसी टेक्स्ट से perticular characters को extract करने के इस्तेमाल किया जाता है। यह फंक्शन character को , टेक्स्ट के दायी ओर से extract करता है। 


उदाहरण के लिए - अगर हम किसी सेल में फार्मूला =RIGHT("Excel Course", 6) लगाते है तो इसका मतलब यह है कि यह फंक्शन टेक्स्ट "Excel Course" के दायी तरफ से 6 character को extract करेगा। इस प्रकार यह हमे result के रूप में "course" return करता है। 


Syntax


=RIGHT(text, [num_chars])


Arguments-


text- यह Function का पहला आर्गुमेंट है जिसमे हम text या text का सेल reference देते है जिसमे से characters को extract करना है। 


[num_chars] - टेक्स्ट से हमे कितने characters को extract करना है वह नंबर हम यहाँ डिफाइन करते है। यह argument optional होता है। अगर हम यहाँ कोई नंबर डिफाइन नहीं करते है तो यह by default 1 ले लेता है। 


How to use RIGHT Function in excel in hindi

Excel में RIGHT Function का इस्तेमाल कैसे करते है इसे हम उदाहरण के द्वारा समझेंगे। इसके लिए हमने यहाँ एक्सेल डाटा लिया है. जहा कॉलम A में कुछ टेक्स्ट और नंबर्स दिए गए है।

यहां हमने कॉलम B में RIGHT Function का प्रयोग करके कुछ characters को अलग किया है। नीचे इमेज में देखे -


How to use Right function in hindi

आप ऊपर इमेज में देख सकते है कि Function में पहले argument में हमने टेक्स्ट का सेल reference और दूसरे argument में एक नंबर डिफाइन किया है जो Function को यह निर्देश देता है कि उसे टेक्स्ट से कितने character को extract करना है।

  

RIGHT Function in excel with FIND Function in hindi

RIGHT Function के साथ जब हम FIND Function का प्रयोग करते है तो इससे desired result निकालना और भी आसान हो जाता है। FIND Function का प्रयोग करने से हमे बार -बार number of characters को manually डिफाइन करने  जरुरत नहीं पड़ती। आईये इसे उदाहरण के द्वारा समझते है -


आप नीचे इमेज में देख सकते है कि column A में कुछ टेक्स्ट दिए गए है जिससे हमे सिर्फ Full forms को extract करना है। आप नीचे इमेज में कॉलम C में सारे formulas को देख सकते है। 

Right and Find function in excel hindi

फार्मूला को समझे -


=RIGHT(A2, LEN(A2)-FIND("-", A2))


  • यह फार्मूला हमने कॉलम B2 में लगाया है। इस फार्मूला के पहले argument में हमने सेल reference A2 दिया है जिसमे टेक्स्ट दिया गया है।

            A2 - "OTP - One Time Password"

  • दूसरे argument, num_chars को निकालने के लिए हमने LEN और FIND Function का प्रयोग किया है। LEN function द्वारा टेक्स्ट की लम्बाई और FIND function से हम "-" (dash) की पोजीशन निकालेंगे। 

        LEN(A2)= 23
        
        FIND("-",A2) = 5

  •  अब दोनों को minus करेंगे।  

            LEN(A2) - FIND("-",A2)-1

         23     -   5

         18

  • Finally फार्मूला कैलकुलेशन कुछ इस प्रकार होगा -
  
       =RIGHT("OTP - One Time Password", 18)

       Result - "One Time Password"
          
       इस तरह बाकी सेल फार्मूला भी कैलकुलेट होंगे। 

Combine LEFT and RIGHT function in excel hindi

अभी तक आपने LEFT और RIGHT function को अलग - अलग एक्सेल वर्कशीट में इस्तेमाल करना सीखा। अब हम जानेंगे कि इन दोनों functions को combine करके एक्सेल में कैसे प्रयोग कर सकते है। 


उदाहरण के लिए हमने एक डाटा लिया है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है। यहाँ Column A में व्यक्तियों के नाम , ID और Contact number दिए गए है जो कि पूरी तरह है mixed format में है। हमे इस डाटा से नाम को extract करके कॉलम B में लाना है।आईये देखते है इसे कैसे solve करेंगे -


Left and Right Function in excel in hindi

डाटा से नाम को extract करने के लिए हम LEFT और RIGHT function का प्रयोग इस प्रकार करेंगे। 


=RIGHT(LEFT(A2,LEN(A2)-10),LEN(LEFT(A2,LEN(A2)-10))-5)


फार्मूला लगाने के बाद enter करे और सेल B2 के राइट बॉटम corner से नीचे की तरफ ड्रैग करे जिससे फार्मूला बाकी सेल में apply हो जाये।  

Left and Right Function in excel in hindi

फार्मूला को समझे -

=RIGHT(LEFT(A2,LEN(A2)-10),LEN(LEFT(A2,LEN(A2)-10))-5)


  • function के पहले पैरामीटर text में हमने LEFT Function का प्रयोग किया है-

           =LEFT(A2,LEN(A2)-10)

           =LEFT("11002Rahul9089807856", 20-10)

           =LEFT("11002Rahul9089807856" , 10)

             11002Rahul


  • दूसरे पैरामीटर में हमने number of character (character की कुल संख्या) निकालने के लिए हमने LEN फंक्शन का प्रयोग किया है। 

       =LEN(LEFT(A2,LEN(A2)-10))-5

       =LEN(LEFT("11002Rahul9089807856",20-10))-5 

       =LEN("11002Rahul")-5 

        =10-5

        = 5


  • इस तरह हमे character की कुल संख्या 5 मिलती है जिसका मतलब है कि यह फंक्शन टेक्स्ट से 5 characters को extract करेगा। Finally कैलकुलेशन कुछ इस प्रकार होगा -

       =RIGHT(LEFT(A2,LEN(A2)-10),LEN(LEFT(A2,LEN(A2)-10))-5)

           =RIGHT("11002Rahul", 5)

            Result - Rahul


उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए helpful होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो तो जरूर शेयर करे। Thank you.


Other Posts

Excel features (Hindi)

Tags- What is Right function in excel in hindi,excel right function syntax,how to use right function in excel hindi,left and right function in excel hindi,excel right function with find function

No comments:

Post a Comment