LEFT Function in excel | Definition, formula examples in hindi

इस tutorial में आज हम एक्सेल के एक बहुत ही special फंक्शन "LEFT Function" के बारे में जानेंगे। यह फंक्शन ,एक्सेल में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले TEXT Functions में से एक है। इस पोस्ट में हम एक्सेल के LEFT Function के प्रयोग को multiple examples के द्वारा detail में समझेंगे। इसक अलावा LEFT Function को ,एक्सेल में दिए गए दूसरे फंक्शन्स और फार्मूला के साथ combine करके हम किस तरह फार्मूला बना सकते है , यह भी इस पोस्ट में जानेंगे। तो इसे अंत तक जरूर पढ़े। 


इस पोस्ट में आगे है -


What is LEFT Function in excel in hindi


How does LEFT Function work in excel in hindi


Excel LEFT Function example in hindi


LEFT Function in excel for numbers in hindi


LEFT Function with FIND Function in excel hindi


LEFT Function with LEN Function  in excel in hindi



What is LEFT Function in excel in hindi


एक्सेल में LEFT Function एक built-in function है जिसे Text/String functions के category में रखा गया है। एक्सेल वर्कशीट में इसका प्रयोग किसी टेक्स्ट के perticular हिस्से को extract या अलग करने के लिए किया जाता है। यह फंक्शन text के बाये तरफ से character को extract करती है। 


Syntax-


=LEFT(text,[num_chars])


Arguments-


Text- जिस text से आप character को extract करना चाहते है उस text को यहाँ डिफाइन करना होता है। आप चाहे तो उस text का सेल address भी दे सकते है। 


num_chars- Left function में यह argument optional होता है। यहाँ हमे एक नंबर डिफाइन करना होता है जो LEFT फंक्शन को यह बताता है की आप कितने character टेक्स्ट से extract करना चाहते है।


 मान लीजिये आपने यहाँ 3 डिफाइन किया तो यह टेक्स्ट के बाये तरफ तीन करैक्टर extract करके सेल में डिस्प्ले करेगा।  


अगर आप कोई भी नंबर डिफाइन नहीं करते है तो यह by default "1" डिफाइन कर देता है जिसका मतलब है कि LEFT Function टेक्स्ट से एक character return करेगा।  


How does LEFT Function work in excel in hindi


LEFT Function कैसे work करता है इसे समझने के लिए हम एक छोटा सा उदाहरण लेंगे-

=LEFT("Excel Course",5)

Output - Excel


यहाँ हमने पहले आर्गुमेंट text में "Excel Course" और दूसरे argument में "5 " दिया है। जिसका मतलब है कि LEFT function सबसे पहले, टेक्स्ट "Excel Course" में बाये तरफ से 5 characters को काउंट करता है और काउंट करने बाद उन सभी characters को सेल में display करता है। जैसा कि आप देख सकते है कि "Excel" में 5 characters मौजूद है। 


Note - LEFT function टेक्स्ट में दिए गए space, symbols और special characers को भी काउंट करता है। 


Excel LEFT Function example in hindi


LEFT Function को समझने के लिए सबसे पहले एक डाटा ले। आप नीचे दिए गए एक्सेल डाटा के इमेज को देख सकते है। यहाँ कॉलम A में कुछ person के नाम दिए गए है। जिनसे हमे First Name को अलग करना है, Left फंक्शन का प्रयोग करके। 


Excel Left function example in hindi


First Name को अलग करने के लिए हमने कॉलम B2 में फार्मूला इस प्रकार लगाया है -

=LEFT(A2,6)फार्मूला लगाने के बाद enter key प्रेस करे। 

Result - Kavita

इसी तरह बाकी cells में फार्मूला को apply करे। फार्मूला आप कॉलम C में देख सकते है -

Excel Left function example in hindi


फार्मूला को समझे -

=LEFT(A2,6)

फंक्शन के पहले आर्गुमेंट में हमने "Kavita Tiwari" का cell address "A2" डिफाइन किया है। 

दूसरे argument में हमने 6 डिफाइन किया है जो LEFT Function को यह बताता है कि हमे कितने character को टेक्स्ट से extract करना है।  

 

LEFT Function in excel for numbers in hindi


एक्सेल में LEFT Function हम केवल characters को ही नहीं बल्कि numbers को भी extract कर सकते है। आईये इसे example से समझते है -


यहाँ हमने एक डाटा लिया है जहा कॉलम A में कुछ alphanumeric डाटा दिए गए है। इस 

डाटा से हमे नंबर्स को column B में extract करना है। 


Left function in excel for numbers

नंबर्स को extract करने के लिए हम सबसे पहले सेल B2 में फार्मूला "=LEFT(A2,3)" लगाएंगे और enter key प्रेस करेंगे।  

Result - 366

इसी प्रकार आप बाकी cells में फार्मूला लगाए। नीचे इमेज में कॉलम C में formulas को देखे -

LEFT function in excel for numbers

LEFT Function with FIND Function in excel hindi

एक्सेल वर्कशीट में LEFT फंक्शन के साथ FIND Functtion का प्रयोग, एक बहुत ही अच्छा combination होता है। जब भी हम LEFT के साथ FIND का प्रयोग करते है तो इससे हमे फार्मूला में बार -बार number of characters को manually डिफाइन करने की जरुरत नहीं पड़ती। आईये उदाहरण से समझे-


यहाँ हमने एक एक्सेल डाटा लिया है जिसमे कॉलम A से हमे सिर्फ नाम को extract करना है। इसके लिए सेल B2 में फार्मूला =LEFT(A2,FIND("-",A2)-1) लगाए और enter करे। 


अब फार्मूला को बाकी सेल में apply करने के लिए सेल B2 के राइट बॉटम कार्नर से नीचे की तरफ drag करे।  


Left function with Find function in excel

फार्मूला को समझे -

=LEFT(A2,FIND("-",A2)-1)


ऊपर दिए गए फार्मूला में हमने 2nd आर्गुमेंट में हमने  FIND Function का प्रयोग किया है। इस फंक्शन के द्वारा हमने  "-" की position का search की है ,जो कि 6 है।   


=LEFT("Nishi-121",6-1)

अब हमने position 6 से 1 को minus किया है क्युकी हमे "-" से पहले वाले पोजीशन तक ही character को extract करना है। 


=LEFT("Nishi-121",5)


Result - Nishi


LEFT Function with LEN Function in excel in hindi 

अब हम उदहारण के द्वारा समझेंगे कि एक्सेल वर्कशीट में LEFT और LEN Function का एक साथ इस्तेमाल कैसे करते है।


आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते है कि कॉलम A में कुछ e-mail id दी गयी गई है। इन e-mail id से हमे name को अलग करना है। 


इसके लिए हमने सेल B2 में फार्मूला कुछ इस प्रकार लगाया है -


=LEFT($A2, LEN(A2)-10) 

 Output - nishita


Left function with Len function in excel

फार्मूला-

=LEFT($A2, LEN(A2)-10)

 A2 - यह text "nishita@gmail.com" का सेल reference है। 

LEN(A2)-10 - यहाँ number of characters को निकालने के लिए हमने LEN Function का प्रयोग किया है। इसके बाद हमने 10 को माइनस किया है। आप नीचे इमेज में देख सकते है कि "@" से लेकर ""m" तक टेक्स्ट में 10 character है। इन characters को रिमूव करने के लिए हम 10 minus करेंगे जिससे person के नाम को अलग कर सके। 



फार्मूला कैलकुलेशन -

=LEFT($A2, LEN(A2)-10) 

=LEFT("nishita@gmail.com", 15-10)

=LEFT("nishita@gmail.com",5)

 nishita


उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो कमेंट बॉक्स में लिखे। Thank you.

 

Other Posts


Excel features (in Hindi)


Tags-Left function in excel in hindi,excel left function hindi,How to use Left function in excel hindi,How does left function work in hindi,Left function excel example,Left with Find function in excel hindi,Left function with Len in hindi,Left function for numbers in excel hindi 

No comments:

Post a Comment