Excel MID Function in hindi | Formula with examples

आज इस पोस्ट में आप एक्सेल वर्कशीट में प्रयोग किये जाने वाले एक महत्वपूर्ण फंक्शन MID Function के बारे में जानेंगे। कई बार एक्सेल में data हमे कुछ मिले -जुले format में मिलते है जैसे - "102Mukundkumar_Delhi", 2093-Kapil-Surat"....ऐसे में कभी - कभी हमे डाटा को सही फॉर्मेट में लाने के लिए कुछ numbers या characters को अलग करने की जरूरत पड़ती है। 


एक्सेल में MID Function एक ऐसा फंक्शन है जो टेक्स्ट से characters को, हमारी requirements के अनुसार extract करने में मदद करता है। यह फंक्शन character को left या right से नहीं बल्कि बीच से extract करता है। इस फंक्शन को एक्सेल में "Text Functions" की category में रखा गया है। आगे हम इसे example के द्वारा डिटेल में समझेंगे। 


इस पोस्ट में आगे है -

How to use MID function in excel in hindi

Excel MID Function with FIND Function in hindi

Excel MID Function with SEARCH Function in hindi

Excel MID Function between two characters in hindi


How to use MID function in excel in hindi

एक्सेल में MID Function का इस्तेमाल कैसे करते है - इसे हम एक उदाहरण के द्वारा समझेंगे - यहाँ हमने एक डाटा लिया है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है. Column A में कुछ टेक्स्ट दिए गए है जिससे हमे city name को अलग करके coulum B में डिस्प्ले करना है। 

इसके लिए हम कॉलम B में फार्मूला इस प्रकार लगाएंगे - नीचे इमेज में column C में फार्मूला को देखे -  

how to use  MID function in excel hindi


फार्मूला को समझे -

=MID(A2,8,5)        RESULT - Delhi


यह फार्मूला हमने Column B2 में लगाया है। इस फार्मूला में A2, टेक्स्ट "Ankita Delhi 101" का सेल address है। 


दूसरे argument में हमने 8 दिया है जो MID फंक्शन को यह direction देता है कि उसे टेक्स्ट के बाये तरफ से ,8th पोजीशन से characters को extract करना है। 


=MID("Ankita Delhi 101", 8, 5)


तीसरे argument में हमने 5 डिफाइन किया है जो MID फंक्शन को यह निर्देश देता है कि उसे टेक्स्ट से सिर्फ पांच character को ही अलग करना है। 


Output = "Delhi"


Note - MID function टेक्स्ट में दिए गए space , point या अन्य special characters को भी एक character की तरह ही consider करता है। 


Excel MID Function with FIND in hindi

एक्सेल शीट में MID Function को FIND Function के साथ प्रयोग करने से पहले यह समझना जरूरी है कि FIND Function क्या है और इसका प्रयोग एक्सेल में क्यों होता है। इसके लिए आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके मेरी पोस्ट को पढ़ सकते है -

Excel FIND and SEARCH Function in hindi


MID Function को FIND Function के साथ इस्तेमाल करने के लिए एक डाटा ले, जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है। इस डाटा में Column A में दिए गए टेक्स्ट से professions को अलग करना है। 

excel MID function with FIND function in hindi

professions को extract करने के लिए हम MID Function और FIND Function का एक साथ प्रयोग इस प्रकार करेंगे-


फार्मूला फॉर्मेट -


=MID(text ,  1st comma की पोजीशन +1  , 2nd comma की पोजीशन - 1st comma की पोजीशन)


सेल B2 फार्मूला 

=MID(A2,FIND(",",A2)+1,FIND(",",A2,FIND(",",A2)+1)-FIND(",",A2)-1)


सेल B3 फार्मूला 

=MID(A3,FIND(",",A3)+1,FIND(",",A3,FIND(",",A3)+1)-FIND(",",A3)-1)


सेल B4 फार्मूला 

=MID(A4,FIND(",",A4)+1,FIND(",",A4,FIND(",",A4)+1)-FIND(",",A4)-1)

excel MID function with FIND function in hindi
Note- cell B2 में फार्मूला लगाने के बाद बाकी सेल में कॉपी करके paste करे या फिर cell B2 के राइट बॉटम कार्नर से नीचे की तरफ ड्रैग करे जिससे फार्मूला सेल में apply हो जाये। 


फार्मूला को समझे -


यह फार्मूला हमने सेल B2 में लगाया है। इसके पहले argument में हमने टेक्स्ट का सेल address A2 दिया है। 


A2 = "P. K. Bansal, Asst manager, Canara bank"


दूसरे argument start_num में Find function का प्रयोग किया गया है. इस फंक्शन से हमने टेक्स्ट में दिए गए पहले comma (,) की पोजीशन को निकाला है और 1 को add किया है क्यों कि हमे comma के बाद वाले character को extract करना है.
 

FIND(",",A2)+1= 14 


तीसरे argument num_chars में nested Find function का प्रयोग किया है। यहाँ हमने टेक्स्ट में दिए गए दूसरे नंबर के comma (जो टेक्स्ट में Asst manager बाद दिया गया है), उसकी पोजीशन को find किया है और इसमें 1 को add किया है। 

इसके बाद हम टेक्स्ट में दिए गए पहले comma (,) की पोजीशन को minus करेंगे।


FIND(",",A2,FIND(",",A2)+1)-FIND(",",A2)-1=13 


finally, कैलकुलेशन प्रकार होगा -


=MID(A2,FIND(",",A2)+1,FIND(",",A2,FIND(",",A2)+1)-FIND(",",A2)-1)


=MID("P. K. Bansal, Asst manager, Canara bank", 14 , 13)


Result = Asst manager

MID function with SEARCH in excel in hindi


Excel में MID function के साथ SEARCH Function का प्रयोग हम उसी प्रकार करेंगे जैसे हमने Find function के साथ किया था। इसके लिए हमे यहाँ एक उदाहरण लिया है। आप नीचे इमेज में देख सकते है कि कॉलम A में कुछ टेक्स्ट दिए गए है जिससे हमे subject को extract करना है। इसके लिए फार्मूला इस प्रकार है -


सेल B2 फार्मूला -

=MID(A2,SEARCH("|",A2)+1,SEARCH("|",A2,SEARCH("|",A2)+1)-SEARCH("|",A2)-1)


सेल C2 फार्मूला -

=MID(A3,SEARCH("|",A3)+1,SEARCH("|",A3,SEARCH("|",A3)+1)-SEARCH("|",A3)-1)

excel MID Function with SEARCH in hindi

फार्मूला फॉर्मेट -

= MID(टेक्स्ट ,1st "|" की पोजीशन , 2nd "|" की पोजीशन -1st "|" की पोजीशन)


=MID(A2,   SEARCH("|",A2)+1SEARCH("|",A2,SEARCH("|",A2)+1)-SEARCH("|",A2)-1)


=MID("She,s English tutor.", 7, 14-7)


=MID("She,s English tutor.",7 ,7)


  Result - English 

Excel MID Function between two characters in hindi


इस उदाहरण में हम जानेंगे कि MID function का इस्तेमाल करके , दो words के बीच से हम characters को कैसे extract सकते है। यहाँ हमने एक डाटा लिया है जिसमे Column A में कुछ नाम (first name, middle name, last name) दिए गए है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है। हमे यहाँ MID function का प्रयोग करके middle name को अलग करना है।


Middle name को extract करने के लिए नीचे दिए गए फार्मूला को Column B में apply करे -

फार्मूला फॉर्मेट -

=MID(text, 1st space की पोजीशन , 2nd space की पोजीशन-1st space की पोजीशन)


Cell B1 फार्मूला -

=MID(A2,FIND(" ",A2)+1,FIND(" ",A2,FIND(" ",A2)+1)-FIND(" ",A2))


Cell B3 फार्मूला -

=MID(A3,FIND(" ",A3)+1,FIND(" ",A3,FIND(" ",A3)+1)-FIND(" ",A3))


excel MID Function between two characters


Cell B4 फार्मूला -

=MID(A4,FIND(" ",A4)+1,FIND(" ",A4,FIND(" ",A4)+1)-FIND(" ",A4))


Cell B5 फार्मूला -

=MID(A5,FIND(" ",A5)+1,FIND(" ",A5,FIND(" ",A5)+1)-FIND(" ",A5))



फार्मूला को समझे -


=MID(A2 , FIND(" ",A2)+1 , FIND(" ", A2 , FIND(" ",A2)+1)-FIND(" ",A2))


यह फार्मूला हमने सेल B1 में apply किया है। MID फंक्शन के पहले argument में हमने "Piyush Kumar Singh" का सेल address दिया है। 


दूसरे आर्गुमेंट में हमने FIND function का प्रयोग किया है जिससे हम टेक्स्ट में पहले space की पोजीशन निकाल सके. इसके साथ ही हमने 1 को add किया है क्युकि हमे space के बाद वाले character को extract करना है।


तीसरे argument में हम nested  FIND फंक्शन का प्रयोग करके टेक्स्ट में दूसरे space की पोजीशन निकालेंगे और पहले space को minus करेंगे जिससे हम number of characters (character की कुल संख्या) निकाल सके। Number of characters, MID फंक्शन को यह बताता है कि हमे टेक्स्ट से कितने characters को extract करना है। 


फार्मूला कैलकुलेशन -

=MID(A2,FIND(" ",A2)+1,FIND(" ",A2,FIND(" ",A2)+1)-FIND(" ",A2))


=MID("Piyush Kumar Singh", 7+1 , 13-7)


=MID("Piyush Kumar Singh", 8, 6)


  Result - Kumar


इसी प्रकार हम बाकी cells के formulas को भी कैलकुलेट करेंगे। 

उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए informative होगी। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे । Thanku you.


Other posts



Tags- How to use excel mid functio hindi, excel mid function with find function hindi,excel mid function with search function in hindi,excel mid function between two characters in hindi, excel mid function syntax,find and mid function in excel hindi

No comments:

Post a Comment