HOUR, MINUTE and SECOND Function in excel in hindi

एक्सेल वर्कशीट में डाटा को analyse करने और अपने काम को आसान बनाने के लिए कई प्रकार के एक्सेल features , फंक्शन और फार्मूला उपलब्ध है, जिनका प्रयोग स्प्रेडशीट में किया जाता है। इसी क्रम में आज हम एक्सेल के HOUR, MINUTE and SECOND Function बारे में डिटेल में जानेंगे।  इस पोस्ट को last तक जरूर पढ़े। 


इस पोस्ट में आगे है -

HOUR Function in excel in hindi

How to use HOUR Function in excel hindi

MINUTE Function in excel in hindi

How to use MINUTE Function in excel in hindi

SECOND Function in excel in hindi

How to use SECOND Function in excel hindi


HOUR Function in excel in hindi

एक्सेल में HOUR Function को Date / Time Function की केटेगरी में रखा गया है। इस फंक्शन का इस्तेमाल किसी सेल या सेल रेंज में दिए गए टाइम (HH:MM:SS) से HOUR (घंटे) को निकालने के लिए किया जाता है। 


Syntax -

=HOUR(serial number)


Arguments-

serial number- यहाँ हमे टाइम या सीरियल नंबर देना होता है जिससे hour को extract करना है। हम टाइम या सीरियल नंबर का सेल reference भी दे सकते है। 


How to use HOUR Function in excel hindi


एक्सेल वर्कशीट में HOUR Function फंक्शन के इस्तेमाल को आप नीचे इमेज में देख सकते है। यहाँ दो तरीको से HOUR Function का प्रयोग किया गया है-

Hour function in excel in hindi

NOTE - अगर टाइम HH:MM:SS के फॉर्मेट में दिया गया है तो HOUR Function आउटपुट को Hour (HH) के रूप में return करता है। लेकिन टाइम serial number है तो सेल में जो आउटपुट Hour return होगा वह एक serial नंबर ही होगा।


Ex- 

=HOUR("11:40:30") 

Output - 11 


अगर टाइम सीरियल नंबर के फॉर्मेट में है तो output इस प्रकार होगा -

=HOUR(.56983)

Ouput- 13


MINUTE Function in excel in hindi


MINUTE Function को जब हम एक्सेल वर्कशीट में इस्तेमाल करते है तो यह हमे किसी सेल में दिए गए टाइम से MINUTE को output के रूप में return करता है।
 

Syntax-

=MINUTE(serial number)


Arguments-

serial number -  यहाँ हमे टाइम या सीरियल नंबर देना होता है जिससे minute को extract करना है। हम टाइम या सीरियल नंबर का सेल reference भी दे सकते है।


How to use MINUTE Function in excel in hindi


MINUTE Function इस्तेमाल करने के लिए हमने सेल A2 में time को input किया है जो कि HH:MM:SS के फॉर्मेट में दिया गया है। 


अब हम सेल B2 में फार्मूला "=MINUTE(A2)" लगाया है। जैसे आप enter करेंगे यह आपको "40 " आउटपुट के रूप में return करता है। 


Minute function in excel in hindi


आगर सेल में टाइम serial number के फॉर्मेट है तो आउटपुट इस प्रकार मिलेगा -

=MINUTE(.56983)

Output - 40



SECOND Function in excel in hindi


एक्सेल में SECOND Function किसी सेल दिए हुए टाइम से SECOND को output के रूप में return करता है। 


Syntax-

=SECOND(serial number)


Arguments-

(serial number)-यहाँ हमे टाइम या सीरियल नंबर देना होता है जिससे second को extract करना है। हम टाइम या सीरियल नंबर का सेल reference भी दे सकते है। 


How to use SECOND Function in excel hindi


एक्सेल में SECOND Function का प्रयोग करने के लिए हमने सेल B2 में फार्मूला "=SECOND(A2)" लगाया है जिसमे A2 दिए गए टाइम का सेल address है।  


Second function in excel in hindi



अगर टाइम सीरियल नंबर के फॉर्मेट में है तो HOUR Function की तरह SECOND Function भी आउटपुट सीरियल नंबर के फॉर्मेट में हो return करेगा। 


EX-

=SECOND(.56983)

Output- 30

No comments:

Post a Comment