आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में Vlookup function और Match function को एक साथ कैसे इस्तेमाल करते है। इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे कि इन दोनों functions को एक साथ इस्तेमाल करने की जरुरत क्यों पड़ती है। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
जैसा कि हम जानते है, एक्सेल में Vlookup function एक बहुत ही powerful फंक्शन है ,जिसका इस्तेमाल data में वैल्यू को सर्च करने के लिए किया जाता है। लेकिन ,केवल Vlookup function की बात की जाये तो, इस फंक्शन की कुछ सीमाएं होती है, जो इसकी power को सीमित कर देती है।
जैसे कि - यह फंक्शन केवल बाए से दाए तरफ ही वैल्यू को सर्च करता है। इसके अलावा सबसे बड़ी चुनौती यह है कि Vlookup फंक्शन में हम जो column index number देते है वह static यानि कि स्थिर होता है। अगर हम data में कोई नया कॉलम जोड़ते है या डिलीट करते है या कोई बदलाव करते है तो vlookup काम नहीं करता और यह फंक्शन हमे error return करता है।
ऐसे में Vlookup function को dynamic बनांने और सही output के लिए Match function का इस्तेमाल करना जरुरी हो जाता है। इन दोनों functions को एक साथ कैसे प्रयोग करते है इसे जानने से पहले Vlookup और Match function के बारे में जरूर पढ़े।
Vlookup with Match Function in Excel in Hindi
(Vlookup और Match फंक्शन का एक साथ प्रयोग )
उदाहरण के लिए हमने यहाँ एक data लिया है जिसमे चार columns -Products ,उनकी Quantity ,Price और Status दिए गए है। सेल B12 में दिए गए Product का नाम दिया गया है और हमे इस प्रोडक्ट का status पता करना है।
Status पता करने के लिए हम सेल B13 में फार्मूला इस प्रकार लगाएंगे -
=VLOOKUP(B12,A1:D9,MATCH(A13,A1:D1,0),0)
Vlookup Function with Match function in excel in hindi |
A1:D9 - यह हमारा main data है जिसे हमने दूसरे पैरामीटर "table array" में सेलेक्ट किया है।
MATCH(A1,A1:D1,0) - Vlookup के तीसरे पैरामीटर "Column index number" में हमने Match फंक्शन का प्रयोग किया है। जब हम simple Vlookup function का इस्तेमाल करते है तो Column index number में उस कॉलम की पोजीशन देते है ,जिस कॉलम से हमे आउटपुट चहिये होता है। आप इमेज में देख सकते है कि "Status" , data में 4th पोजीशन पर है। लेकिन हम यहाँ कॉलम नंबर 4 नहीं देकर, उसके स्थान पर Match फंक्शन का प्रयोग करते है जिससे इसे dynamic बनाया जा सके।
Vlookup Function with Match function in excel in hindi |
यहां Match function के पहले पैरामीटर lookup वैल्यू में हमने सेल A13 को सेलेक्ट किया है,जिसमे कॉलम का नाम दिया गया है जहा से हमे रिजल्ट चाहिए। इसके बाद lookup array में हमने data के header को सेलेक्ट किया है जो कि सेल रेंज A1:D1 तक है। मैच फंक्शन के तीसरे पैरामीटर "match type" में हमने 0 दिया है क्यों कि हमे यहाँ exact मैच निकालना है।
Note - जब फार्मूला में आप Match फंक्शन को सेलेक्ट करके ,फंक्शन key F9 प्रेस करते है तो यह हमे 4 return करता है जो कि vlookup फंक्शन के लिए column नंबर का काम करता है।
Vlookup Function के 4th पैरामीटर range lookup में हमने "0" डिफाइन किया है ,जो कि exact मैच के लिए प्रयोग किया जाता है। फार्मूला लगाने के बाद आउटपुट के लिए enter key प्रेस करे।
इस तरह Vlookup function में Match function को जोड़कर कर आप कॉलम नंबर को dynamic बना सकते है। Match function कॉलम नंबर को ऑटोमेटिकली कैलकुलेट करता रहता है जिससे आपको बार-बार उसे बदलने की जरुरत नहीं पड़ती।
उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगी। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो जरूर शेयर करे।
Ms-excel definition | Home tab in ms-excel | Insert Tab in excel | Page Layout Tab | Formulas Tab| Data Tab | Review Tab | View Tab | Data validation
Tags -Vlookup with Match function in excel hindi,Vlookup formula in excel in hindi,Vlookup with exact match,Vlookup with Match formula in excel in hindi
No comments:
Post a Comment