Excel COUNTIFS Function with Wildcards in Hindi

COUNTIFS with wildcards in hindi

इस एक्सेल tutorial में आप जानेंगे कि wildcads characters (*, ?) को COUNTIFS function के साथ कैसे इस्तेमाल करते है। Wildcads characters का प्रयोग तब किया जाता है जब हम criteria के बारे में पूरी तरह निश्चित नहीं होते है और आप partial match द्वारा डाटा को सर्च करना चाहते है। 


Use of asterisk "*" (* का प्रयोग )

COUNTIFS Function के साथ "*" के प्रयोग को समझने के लिए हमने एक डाटा लिया है। इस डाटा में हमे  उन comapanies को काउंट करना है जिनके नाम की शुरुआत "su" word से हो रही है। "su" से शुरू हो रहे companies को काउंट करने के लिए फार्मूला इस प्रकार लगाएंगे -

 =COUNTIFS(A2:A9,"su*")


फार्मूला लगाने के बाद जैसे ही आप enter key प्रेस करेंगे आप को सेल E2 में result "2" मिलेगा।   

countifs with wildcards in hindi
countifs function with wildcards

अगर आप ऊपर इमेज में दिखाए गए एक्सेल डाटा को analayse करेंगे तो आप पाएंगे कि डाटा में सिर्फ दो ऐसे companies है जिनके नाम की शुरुआत "su" से हुई है - "Supreme furniture" और "Sujata tech pvt Ltd." इसीलिए countifs function हमे result के रूप में 2 return करता है। 

इसी तरह अगर आप ऐसी कम्पनीज सर्च करना चाहते है जिनके नाम A से शुरू होते है तो आप फार्मूला में "su*" के स्थान पर "A*" टाइप करे। 

Note -

s* - ऐसे words जो "s" से शुरू होते है। 

*s - ऐसे words जो "s" के साथ समाप्त होते है।

*s* - ऐसे सभी words जिनमे "s" शामिल है।


Use of "?" (? का प्रयोग )

एक्सेल में "?" एक सिंगल character को represent करता है। एक्सेल में इसका प्रयोग कैसे करते है। इसे समझने के लिए हमने एक डाटा लिया है। इस डाटा में तीन columns दिए गए है- Company Name, Total number of employees और City.... डाटा के column C से हमे ऐसे cities को काउंट करना है जिसमे 6 letters है। इसके लिए फार्मूला कुछ इस प्रकार है -


=COUNTIFS(C2:C9, "??????")

Result - 1

countifs with wildcards in hindi
countifs function with wildcards

आप ऊपर डाटा में देख सकते है की column C में "Gujrat" ही एक ऐसी city है जिसमे 6 characters है।  इसलिए countifs function "1" हमे result के रूप return करता है। 


Note- फार्मूला में हमने 6 बार "?" का इस्तेमाल किया है जिसका मतलब है कि यह 6 characters को represent कर रहा है। 


इस तरह से एक्सेल में हम किसी भी फंक्शन या फार्मूला के साथ wildcards का इस्तेमाल करके डाटा को सर्च कर सकते है। 

Other posts

Tags-Countifs with wildcards characers in excel hindi, excel countifs function in excel hindi, excel countifs formula in hindi, excel countifs formula with wildcards in hindi

No comments:

Post a Comment