Excel SUMIFS Function with multiple criteria in same column | Hindi

एक्सेल में SUMIFS Function एक Mathmatical फंक्शन है जिसका इस्तेमाल कंडीशन के आधार पर सेल रेंज में ,दिए हुए वैल्यूज का sum करने के लिए किया जाता है। इस फंक्शन में आप एक से ज्यादा कंडीशन दे सकते है। 


इस पोस्ट में आप उदाहरण के द्वारा जानेंगे कि एक ही कॉलम में multiple criteria लगाकर ,SUMIFS function से , वैल्यूज का sum कैसे निकाला जा सकता है। तो चलिए इसे example से समझते है - 


Excel SUMIFS Function with multiple criteria in same column in Hindi

(SUMIFS Function में एक से अधिक criteria कैसे लगाए ?)

इसके लिए हमने यहाँ एक डाटा लिया है जिसमे कुछ employees के नाम और उनके 1st week की sales दी गयी है। यहाँ हमे Pradeep, Shreya और Kishor की 1st week की sales का sum निकालना है। 

Sumifs with multiple criteria in same column
SUMIFS Function with multiple criteria

Sum निकालने के लिए हम सेल D2 में फार्मूला =SUM(SUMIFS($B$2:$B$10, $A$2:$A$10, {"Pradeep","Shreya","Kishor"})) टाइप करेंगे। 


फार्मूला लगाने के बाद enter करे। enter करते ही Pradeep, Shreya और Kishor की sales का sum सेल D2 में डिस्प्ले हो जायेगा। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है -

Sumifs with multiple criteria in same column
SUMIFS Function with multiple criteria

फार्मूला को समझे -

इस फार्मूला में हमने Sumifs function के साथ -साथ SUM Function का भी प्रयोग किया है। आईये समझते है कि यह कैसे काम करता है -

Sumifs with multiple criteria in same column

सबसे पहले हम Sumifs function के कैलकुलेशन को समझेंगे। 


यहाँ Sumifs function के पहले पैरामीटर sum_range में हमने "1st week sales" कॉलम को सेलेक्ट किया है जिसकी सेल रेंज $B$2:$B$10 तक है। सेल को सेलेक्ट करने के बाद F4 key के द्वारा इसे freeze करे। 

 

दूसरे पैरामीटर criteria_range1 में हमने Name कॉलम के सेल रेंज ($A$2:$A$10) को सेलेक्ट किया है जिसमे हमारा criteria1 मौजूद है। 


तीसरे पैरामीटर "criteria1" में हमे एक से अधिक criteria देना है। इसमें हम criteria को कुछ तरह से डिफाइन करेंगे - {"Pradeep","Shreya","Kishor"}

 

अब SUMIFS function का कैलकुलेशन कुछ इस प्रकार से होगा -


=SUM(SUMIFS($B$2:$B$10, $A$2:$A$10,{"Pradeep","Shreya","Kishor"})) 


इस कैलकुलेशन में SUMIFS function "Pradeep","Shreya" और "Kishor" के sales values जो कि 484,483,224 है उन्हें find करेगा। 


=SUM(484,483,224)

result- 1191


इसके बाद SUM Function द्वारा इन तीनो वैल्यूज का sum किया जायेगा।


इस प्रकार हम एक ही कॉलम में एक से अधिक criteria को लगाकर वैल्यूज का sum निकाल सकते है। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे।



Tags-Sumifs with multiple crieria in excel hindi,Sumifs function in excel in hindi,Sumifs formula in excel in hindi,excel sumifs function in hindi,excel sumifs formula in hindi

No comments:

Post a Comment