Excel me duplicate value kaise nikale | Search Duplicates in Excel

कई बार हमे कुछ ऐसी एक्सेल फाइल्स पर काम करना पड़ जाता है जिसमे बहुत सारे डुप्लीकेट वैल्यूज होते है। इन duplicate values के कारण डाटा पर काम करने में और उसे analayse करने में बहुत कठिनाई होती है और गलतिया होने की संभावना भी बढ़ जाती है। 


इन गलतियों से बचने और अपने काम को आसान बनाने लिए इन डुप्लीकेट वैल्यूज को ढूँढना और हटाना बहुत जरुरी हो जाता है। आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि किस तरह एक्सेल में हम डाटा के अंदर Duplicate value का पता करके , उसे हाईलाइट कर सकते है। 

 

Excel me duplicate value kaise nikale ?

एक्सेल में डुप्लीकेट वैल्यूज को निकालने और उसे हाईलाइट करने के लिए Ms- Excel में एक बेहतरीन फीचर , Conditional formatting का प्रयोग किया जाता है। इस एक्सेल फीचर का इस्तेमाल करके ,डाटा मे Duplicate Value को हाइलाइट करने के लिए नीचे दिए गए steps फॉलो करे - 

Step 1-  सबसे पहले अपने डाटा में उस सेल Range को सेलेक्ट करे ,जहां से आपको  Duplicates Value को हाईलाइट करना है।

Excel me duplicate value kaise nikale

Step 2 - इसके बाद Home Tab में जाये और  Conditional Formatting पर क्लिक करे। इसके बाद Highlight Cells Rules में जाकर Duplicate Values को सेलेक्ट करे।

Excel me duplicate value kaise nikale

Step 3 - आपके सामने "Duplicate Values" नाम का डायलाग बॉक्स ओपन होगा। यहाँ से आपको एक कलर चुनना है जिस कलर से आप डुप्लीकेट वैल्यूज  highlight करना चाहते है। उसके बाद ओके करे। 

Step 4 - Ok करते ही वो सारे सेल्स हाईलाइट हो जायेंगे जिनमे डुप्लीकेट वैल्यूज है। 

Excel me duplicate value kaise nikale

इस तरह से आप एक्सेल डाटा में डुप्लीकेट वैल्यूज का पता करके उसे हाईलाइट कर सकते है।  

Excel features (Hindi)


    Tags-Excel sheet me duplicate value kaise nikale, How to search duplicate value in excel in hindi.  

    No comments:

    Post a Comment