How to Create Custom List in Excel n Hindi

इस tutorial में आप सीखेंगे कि एक्सेल में Custom लिस्ट कैसे बनाते है। आपने देखा होगा  कि Excel में हम एक cell में January, February या March कोई भी month type करते है और उसके बाद जब हम cell में नीचे की तरफ ड्रैग करते है तो सारे month ऑटोमेटिकली डिस्प्ले होने लगते है। ऐसा इसलिए होता है क्योकि Excel में पहले से ही months की कस्टम लिस्ट बनी होती है, जिससे बार -बार सभी months के नाम टाइप नहीं करने पड़ते है। इसी तरह हम चाहे तो अपनी जरुरत के अनुसार कोई भी Custom list तैयार कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है -

How to Create Custom List in Excel n Hindi
एक्सेल में कस्टम लिस्ट कैसे बनाते है ?

Custom List बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे- 

Step 1) सबसे पहले अपनी लिस्ट को टाइप कर ले। जैसा कि आप नीचे इमेज देख सकते है कि हमने यहाँ कुछ products के नाम एक्सेल में टाइप कर रखा है। 

Step 2) - इसके बाद Office Button पर क्लिक कर नीचे दिए "Excel options" पर क्लिक करें .

How to Create Custom List in Excel n Hindi
How to Create Custom List in Excel n Hindi
Step 3) - Excel Options पर क्लिक करते ही आपको कुछ Tabs बायीं तरफ दिखाई देंगे।  आपको Popular Tab में दिए गए "Edit Custom List" option पर क्लिक करना है। 
How to Create Custom List in Excel n Hindi
How to Create Custom List in Excel n Hindi

Step 4) - इसके बाद Custom List डायलाग बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको Import ऑप्शन के बायीं तरफ दिए हुए बॉक्स में क्लिक करके उस सेल रेंज को सेलेक्ट करे जिसकी कस्टम लिस्ट बनानी है। 

How to Create Custom List in Excel n Hindi
How to Create Custom List in Excel n Hindi

Step 5) - सेल रेंज सेलेक्ट करने के बाद Import बटन पर क्लिक करे। जैसे ही आप Import पर क्लिक करेंगे तो आपकी लिस्ट add हो जाएगी। जैसा कि नीचे इमेज में देख सकते है। इसके बाद जब भी आप इस लिस्ट से कोई भी नाम टाइप करके सेल को नीचे की तरफ ड्रैग करेंगे तो लिस्ट के बाकी सभी नाम अपने आप डिस्प्ले हों जायेंगे। 

How to Create Custom List in Excel n Hindi
How to Create Custom List in Excel n Hindi

How to Delete Cutom List in Excel
एक्सेल में कस्टम लिस्ट को डिलीट कैसे करे ?

अगर आपको कस्टम लिस्ट की जरुरत नहीं है तो आप उसे आसानी से डिलीट भी कर सकते है। इसके लिए अपने कस्टम लिस्ट को ओपन करे और उस लिस्ट पर क्लिक करके सेलेक्ट करे। उसके बाद Delete बटन पर क्लिक करे। 

How to Delete Cutom List in Excel
जब आप Delete बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज बॉक्स डिस्प्ले होगा। आपको Ok बटन पर क्लिक करना है। ओके करते ही कस्टम लिस्ट डिलीट हो जाएगी।  


उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे। 


Excel features (Hindi)


    Tags-How to create custom list in excel in Hindi,Excel me custom list kaise banaye

    No comments:

    Post a Comment