Excel me Cell Kya Hai? Cell in Excel in Hindi

एक्सेल शीट में Row और Column जहा एक दूसरे को काटते है ,जिससे आयताकार बॉक्स का निर्माण होता है, उन आयताकार बॉक्स को ही Cell कहा जाता है। जब आप एक्सेल वर्कशीट को ओपन करते है तो हर एक वर्कशीट में कई आयताकार बॉक्स दिखायी देते है। ये आयताकार बॉक्स जिन्हे हम सेल कहते है , इनके समूह से ही वर्कशीट बनता है। 


एक्सेल शीट के अंदर प्रत्येक Cell की अपनी एक पहचान होती है और हर एक सेल का अपना एक unique एड्रेस होता है। जैसे-A1, B1, C2 जिसमे letters जैसे कि A ,B ,C ये columns को represent करते है जबकि नंबर्स जैसे 1,2,3,4...row को दिखाते है। किसी भी सेल को सेलेक्ट करने के लिए आप कीबोर्ड से arrow key का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप माउस से क्लिक करके भी सेल को सेलेक्ट कर सकते है।  

Excel me Cell Kya Hai? Cell Excel in Hindi
एक्सेल में सेल क्या है ? Cell in Excel in Hindi

सेल में data को enter और delete कैसे करते है ?

जब यूजर एक्सेल शीट में काम करता है तो एक्सेल शीट में Cell के अंदर ही data को टाइप करता है। सेल के अंदर आप टेक्स्ट,नंबर,डेट ,फंक्शन और फार्मूला जैसे data को टाइप करके enter कर सकते है। इसके अलावा अगर आपने कुछ गलत data सेल में enter किया है तो उसे आसानी से डिलीट भी कर सकते है। सेल से कंटेंट को डिलीट को आप दो तरीके से हटा सकते है-


1) सबसे पहले उस सेल को सेलेक्ट करे जिससे कंटेंट डिलीट करना है। उसके बाद अपने कीबोर्ड से Backspace या Delete बटन प्रेस करे।    


2) आपको जिस सेल से कंटेंट हटाना है उस सेल पर राइट क्लिक करे। अब आपके सामने बहुत से ऑप्शन डिस्प्ले होंगे। आपको "Clear Contents" पर क्लिक करना है। आपका कंटेंट डिलीट हो जायेगा। 

Excel me Cell Kya Hai? Cell Excel in Hindi


एक्सेल में सेल रेंज क्या होता है ?

Cell Range In Excel in Hindi

जब हम वर्कशीट में एक समय में एक से ज्यादा सेल्स को सेलेक्ट करते है तो उसे हम सेल रेंज कहते है। किसी सेल रेंज के एड्रेस को दिखाने के लिए हमे पहले और अंतिम सेल address का use करना होता है जिसके बीच में colon (:) इस्तेमाल किया जाता है। मान लीजिये कि आपने सेल A1 से सेल C5 तक की रेंज को सेलेक्ट किया है। तो इस रेंज के एड्रेस को A1:C5 के रूप में लिखा जायेगा।  

Excel me Cell range Kya Hai? Cell Range Excel in Hindi

उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगी। इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे। 


Excel features (Hindi)


    Tags- एक्सेल में सेल क्या है ? Cell In excel in Hindi, Excel me cell kya hota hai? 

    No comments:

    Post a Comment