एक्सेल में फ़िल्टर एक बहुत ही काम का फीचर है। जिसका इस्तेमाल data में किसी ख़ास एंट्री को निकालने के लिए किया जाता है। लेकिन आज इस पोस्ट में आप एक्सेल के एक और फीचर Advance Filter के बारे जानेंगे। वैसे तो एक्सेल में फ़िल्टर करने के लिए Home Tab में Sort & Filter टूल के अंतर्गत दिए गए Filter आप्शन का प्रयोग किया जा सकता है।
पर Advance Filter का प्रयोग करके आप एडवांस तरीके से data को फ़िल्टर कर सकते है। एडवांस फ़िल्टर के द्वारा हम दो या दो से अधिक कंडीशन लगाकर data को एक ही बार में फ़िल्टर कर सकते है। आगे इस पोस्ट में आप डिटेल में एडवांस फ़िल्टर के बारे जानेंगे तो इसे अंत तक जरूर पढ़े -
How to Use Advance Filter in Excel in Hindi
Advance filter का use करने के लिए हमने यहाँ एक डाटा तैयार किया है जिसमे 5 columns दिए गए है -Date, Name, City, Total Sales और Status.....इस data को हमे कुछ क्राइटेरिया के आधार पर filter करना है। क्राइटेरिया को हमने पहले से ही data के नीचे डिफाइन कर रखा है जैसा कि नीचे इमेज में देख सकते है।
![]() |
Advance Filter in Excel in Hindi |
![]() |
Advance Filter in Excel in Hindi |
सबसे पहले आप Sheet 2 पर जाये और एडवांस फ़िल्टर को ओपन करे। यहाँ "Copy to another location" को सेलेक्ट करे। इसके बाद "List range" में कर्सर रखे और Sheet1 पर क्लिक करे और वहा से डाटा को header के साथ सेलेक्ट करे। इसी तरह "Criteria range" में कर्सर रखे और Sheet1 पर जाकर क्राइटेरिया को सेलेक्ट करे। इसके बाद आपको "Copy to" का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ आपको Sheet2 में उस location को सेलेक्ट करना है , जहा आप डाटा को कॉपी करना चाहते है। हमने सेल A1 को सेलेक्ट किया है।
Ms-excel definition | Home tab in ms-excel | Insert Tab in excel | Page Layout Tab | Formulas Tab| Data Tab | Review Tab | View Tab | Data validation
Bhut badhiya
ReplyDelete