Sort and Filter in Ms-Excel in Hindi | Complete Information

अगर आप एक्सेल में काम करते है तो data को sort और filter करना जरूर आना चाहिए। यह एक महत्वपूर्ण एक्सेल फीचर है जिसके बारे में आप इस पोस्ट में डिटेल में जानेंगे। तो इसे अंत तक जरूर पढ़े। 


Sort and Filter in Excel in Hindi 

एक्सेल में किसी अव्यवस्थित data set  को व्यवस्थित करना ही Sorting कहलाता है। Sorting से आप अपने data को मनचाहे क्रम में रख सकते है। इससे कोई भी इनफार्मेशन सर्च करने में बहुत आसानी होती  है। 


इसी तरह से एक्सेल में Filter का इस्तेमाल करके आप अपने जरूरत के data को प्राप्त कर सकते है। एक्सेल में Filter का इस्तेमाल कैसे होता है इसे जांनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़े -

How to use Filter in Excel in Hindi

अब हम sorting के बारे में जानेंगे कि एक्सेल में Sorting कैसे करते है। Sorting के द्वारा आप किसी एक सेल रेंज को भी सॉर्ट कर सकते है और चाहे तो पूरे शीट के data को भी सॉर्ट कर सकते है। चलिए इसे example से समझते है -


यहाँ हमने एक डाटा लिया है। इसमें हम सबसे पहले एक सेल रेंज को sort करना सीखेंगे। इसके लिए सेल A2 से A10 को सेलेक्ट करे। 

Sort and Filter in Excel in Hindi
Sort and Filter in Excel in Hindi 

इसके बाद Home Tab के Sort & Filter ऑप्शन पर जाये। अगर आप ascending आर्डर में sort करना चाहते है तो "Sort A to Z" पर क्लिक करे और descending आर्डर में sort करने के लिए  "Sort Z to A" पर क्लिक करे।  

Sort and Filter in Excel in Hindi
 
Note - जब आप टेक्स्ट को सॉर्ट करते है तो यहाँ आपको "Sort A to Z" और "Sort Z to A" options आपको दिखाई देंगे लेकिन जब आप नंबर्स को सेलेक्ट करेंगे sort करने के लिए तो आपको 2 ऑप्शन  "Sort Smallest to Largest" और "Sort Largest to Smallest" options दिखाई देंगे। 


अब आपके सामने एक डायलाग बॉक्स ओपन होगा जहा आपको "Continue with current selection" को सेलेक्ट करके "Sort" बटन क्लिक करना है। इसके बाद आपका sort डाटा हो जायेगा।

Sort and Filter in Excel in Hindi 

सॉर्ट होने के बाद डाटा कुछ इस तरह दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है। डाटा को हमने ascending आर्डर में सॉर्ट किया है। 

Sort and Filter in Excel in Hindi 

अब हम जानेंगे कि excel sheet में हम पूरे डाटा को हम कैसे Sort कर सकते है। सबसे पहले जिस data को sort करना है उसे ओपन करे और जिस कॉलम के आधार पर sort करना है उसके किसी एक सेल में कर्सर रखे। हमने यहाँ एक डाटा लिया है जिसमे QTY कॉलम के आधार पर data को sort करना है। इसलिए हम कर्सर को इस कॉलम के किसी एक सेल पर रखेंगे। इस data को छोटे से बड़े क्रम में arrange करना है। 

इसके बाद Home Tab में जाये और "Sort & Filter" पर क्लिक करे। अब यहाँ से "Smallest to Largest" ऑप्शन पर क्लिक करे। क्लिक करते ही आपका पूरा डाटा sort हो जायेगा जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है-

इस तरह से आप data को अपनी requirement के हिसाब से sort कर सकते है। अब हम जानेंगे कि एक्सेल में custom Sorting क्या है और इससे हम डाटा को कैसे sort करेंगे। 


एक्सेल में Custom Sort क्या है ?

Custom Sort in Excel in Hindi


जब आप Home Tab के "Sort & Filter" ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको वहां Custom Sort ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन का इस्तेमाल भी sorting के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग हम तब करते है जब एक से अधिक criteria के आधार पर sorting करनी होती है। इसे हम Multi-level Sorting भी कहते है। चलिए देखते है कि इसका इस्तेमाल कैसे करते है। सबसे पहले अपने data को header के साथ सेलेक्ट करे। 

अब Home Tab में जाये और "Sort & Filter" टूल से "Custom Sort" ऑप्शन पर क्लिक करे। आपके सामने एक डायलाग बॉक्स ओपन होगा। यहाँ "Sort by" पर क्लिक करे। आपको सभी कॉलम के नाम डिस्प्ले होंगे। अब जिसके आधार पर data sort करना है उसे कॉलम के नाम को चुने। हमने यहाँ "Name" को चुना है। 

Custon sort in Excel in Hindi,Sort and Filter in Excel in Hindi
Sort and Filter in Excel in Hindi 

अब "Add level "बटन पर क्लिक करे। क्लिक करते ही एक और लेवल "Then by" add हो जायेगा। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है। यहाँ भी आपको एक कॉलम चुनना है जिसके आधार पर आपको डाटा की सॉर्टिंग करनी है। हमने यहाँ "Salary" को चुना है। इसके बाद ओके करे। 

Custom sort in excel in hindi,Sort and Filter in Excel in Hindi
Sort and Filter in Excel in Hindi 

जब आप ओके करेंगे तो सबसे पहले आपका data "Name" कॉलम के अनुसार सॉर्ट होगा उसके बाद "Salary" कॉलम के अनुसार डाटा की सॉर्टिंग होगी । इस तरह आप "Custom sort" की मदद से भी multi-level sorting कर सकते है। 

उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गयी इनफार्मेशन आपके लिए हेल्पफुल होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे। 

Other Posts

Excel features (Hindi)



    Tags- Sort and Filter in excel in Hindi, excel me sort filter kaise lagaye, How to use sort and filetr in excel in hindi, Custom sort in excel in hindi,excel sort and filter hindi

    No comments:

    Post a Comment