Excel me Hyperlink kaise banaye ? Hyperlink in excel Hindi

Hyperlink एक ऐसा ऑप्शन है जिसके द्वारा हम एक्सेल में लिंक create कर सकते है और इस लिंक से आप एक पेज को किसी दूसरे पेज से कनेक्ट कर सकते है। Hyperlink द्वारा बनाये गए लिंक पर जब आप क्लिक करते है तो उस लिंक से रिलेटेड पेज आपके सामने ओपन हो जाता है। 

Hyperlink का प्रयोग करके आप किसी वेब पेज , इमेज , फाइल या डॉक्यूमेंट आसानी से कनेक्ट कर सकते है। यह एक बहुत ही useful एक्सेल फीचर है। इससे आप एक एक्सेल शीट को दूसरे एक्सेल शीट से भी जोड़ सकते है। आईये देखते है कि Hyperlink का इस्तेमाल एक्सेल में कैसे किया जाता है - 

एक्सेल में Hyperlink कैसे बनाये ? (How to create Hyperlink in excel in Hindi)

Hyperlink से फाइल को कैसे जोड़े ?

मान लीजिये कि हमे एक एक्सेल फाइल को लिंक करना है। हमने एक्सेल शीट में पहले से एक टेक्स्ट "Excel Practice File " टाइप किया है। आप अपने अनुसार कोई भी नाम दे सकते है। अब टेक्स्ट को सेलेक्ट करे और राइट क्लिक करे। आपको हाइपरलिंक का ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करे। आप चाहे तो Insert Tab में जाकर भी हाइपरलिंक ऑप्शन को ओपन कर सकते है। अब आपके सामने Insert  Hyperlink डायलाग बॉक्स ओपन होगा। 

Hyperlink in excel Hindi
Hyperlink in excel Hindi 

यहाँ बाये तरफ आपको 4 ऑप्शन मिलेंगे - Existing File or Web page,Place in This Document,Create New Document और E-mail Address ....आपको "Existing File or Web page" पर क्लिक करना है। 

इसके बाद अपनी फाइल सेलेक्ट करे। इसके लिए "Look in"  दिए गए बॉक्स पर क्लिक करे जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है। यहाँ से अपनी फाइल को आप सर्च कर सकते है। उसके बाद ओके करे। 

Hyperlink in excel Hindi
Hyperlink in excel Hindi 
ओके करने के बाद आपका टेक्स्ट एक लिंक में बदल जायेगा और साथ ही टेक्स्ट का कलर blue हो जायेगा। जब आप उस टेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो वह फाइल ओपन हो जाएगी जिसे आपने लिंक किया था। 


Hyperlink से एक एक्सेल शीट से दूसरे एक्सेल शीट को कैसे जोड़े ?


हाइपरलिंक से आप एक शीट को दूसरे शीट से बड़ी आसानी से कनेक्ट कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपनी वर्कबुक को ओपन करे। आप नीचे इमेज में देख सकते है कि हमने तीन एक्सेल sheets के नाम पहले से टाइप कर रखा है। 

अब "Practice file 1" पर कर्सर ले जाये और राइट क्लिक करके हाइपरलिंक ऑप्शन को ओपन करे। 

इसके बाद "Place in This Document" पर क्लिक करे। यहाँ आपको सभी sheets के नाम दिखाई देंगे। अब "Practice file 1" को सेलेक्ट करे और ओके बटन पर क्लिक करे। ok करते ही टेक्स्ट में लिंक add हो जायेगा। 

Hyperlink in excel Hindi
Hyperlink in excel Hindi 
इसी तरह से बाकी सभी sheets को भी हाइपरलिंक के द्वारा दूसरी शीट्स से जोड़ना है। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है। जब आप इन links पर क्लिक करेंगे तो एक शीट से दूसरी शीट पर चले जायेंगे। 

Hyperlink in excel Hindi
Hyperlink in excel Hindi 
इस तरह से आप hyperlink का इस्तेमाल करके links बना सकते है। उम्मीद है कि आपको हाइपरलिंक का इस्तेमाल समझ आया होगा। अगर कोई सवाल या सुझाव तो जरूर कमेंट करे। 


Excel features (Hindi)


    Tags - Excel me hyperlink in hindi,How to create hyperlink in excel in hindi,How to use hyperlink in excel in hindi,hyperlink in excel in hindi,hyperlink in excel to another sheet,How to remove hyperlink in excel in hindi,Hyperlink in excel cell,How to insert hyperlink in excel in hindi

    No comments:

    Post a Comment