Difference between Save and Save As in excel in Hindi

जब भी हम एक्सेल शीट में कोई काम करते है तो उस काम को सुरक्षित रखने के लिए हमे उसे save करना पड़ता है। save करने के बाद इन files को हम कभी भी ओपन करके देख सकते है और इन फाइल्स में कुछ नए काम को जोड़ सकते है 

इसी क्रम में आपने देखा होगा कि माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में "Save" और "Save As" , दो options दिए गए है जो कि विभिन्न तरीकों से फ़ाइलों को सेव करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं।

पर इन दोनों विकल्पों में कुछ अंतर होता है। अगर आप इस अंतर को समझ गए तो इन विकल्पों को आप बेहतर तरीके से एक्सेल में इस्तेमाल कर सकते है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि "Save" और "Save As" options में क्या अंतर है और इन्हे कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए -

Save Option क्या है ?

Save ऑप्शन के द्वारा हम किसी भी नयी या fresh file को एक नाम देकर save कर सकते है। इस तरह से यह file हमारे सिस्टम में हमेशा के लिए सेव हो जाती है और future में हम इस फाइल को कभी भी दोबारा ओपन करके अपने काम को देख सकते है।

इसलिए जब भी आप excel worksheet पर काम करे तो कुछ समय बाद CTRL+S करते रहे, जिससे आपका काम save होता रहे। CTRL+S, save करने की Shortcut key है। 

एक्सेल में Save ऑप्शन का use करने के लिए सबसे पहले एक्सेल वर्कशीट open करे। अब आप जो भी काम करना चाहते है उसे करे। 

इसके बाद फाइल को save करने के लिए एक्सेल के File menu पर क्लिक करे। अब Save ऑप्शन को सेलेक्ट करे। 

फाइल को एक नाम दे और नीचे Save पर क्लिक करके उसे सुरक्षित करे। 

Difference between Save and Save As in excel in Hindi

Save As ऑप्शन क्या है ?

जब हम एक नई एक्सेल फ़ाइल बनाना चाहते हैं और उसमें original फ़ाइल से अलग डेटा या फ़ॉर्मूला का उपयोग करना चाहते हैं, तो हम "Save As" option का उपयोग करते हैं। पर इससे पहले, हमें original फ़ाइल को एक नए नाम से save करना होता है।


Save as option का प्रयोग करके हम किसी फाइल की लोकेशन को बदल सकते है ,इसके साथ ही पहले से बनी फाइल को किसी अन्य नाम से save करके एक Duplicate copy भी बना सकते है। 


इसके अलावा इस ऑप्शन का प्रयोग वर्कबुक को अलग -अलग format जैसे .xlsx, .csv, .pdf, .xls, .txt आदि में save करने के लिए भी किया जाता है। Save As की Shortcut Key F12 होती है। 


Save as option का प्रयोग करने के लिए File menu में जाये और Save as पर क्लिक करे। 


आपके सामने एक डायलाग बॉक्स ओपन होगा। File name: में जाकर फाइल का नाम बदले और Save as type: में फॉर्मेट सेलेक्ट करे जिस फॉर्मेट में आप फाइल को save करना चाहते है। 

Difference between Save and Save As in excel in Hindi


तो इस  से आप एक्सेल में "Save और Save as" options का प्रयोग कर अपने अनुसार कर सकते है उम्मीद है कि आपको समझ आया होगा कि Save और Save as में क्या difference होता है। 


Excel features (Hindi)

Tags- difference between save and save as in excel in hindi,सेव और सेव एज़ में क्या अंतर है,सेव एज क्या है?,सेव करने की शॉर्टकट की क्या है

No comments:

Post a Comment