माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में विभिन्न प्रकार के डेटा (Data Types in Excel) का उपयोग जानकारी को store करने और उसे व्यवस्थित करने में किया जाता है। ये डेटा के प्रकार (Data Types) ,आपको जानकारी की प्रकृति के आधार पर कैलकुलेशन करने, फ़िल्टरिंग करने, और उचित ढंग से डेटा का प्रतिनिधित्व करने में मदद करते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के प्रत्येक प्रकार के डेटा (Data Types in Excel ) के लिए अलग-अलग फ़ॉर्मूला और कमांड्स की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डेटा के प्रकार को समझना बहुत ही जरुरी होता है।
Data Types in Excel in Hindi(एक्सेल में डेटा के प्रकार )
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार अलग-अलग प्रकार के वैल्यू हैं. यानि डेटा के चार प्रकार के होते हैं टेक्स्ट(Text), नंबर(Numbers), लॉजिकल(Logical) और एरर(Error).. इसके प्रत्येक प्रकार के साथ आप अलग-अलग कार्य कर सकते हैं .
इसलिए हमारे लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि किस प्रकार के डाटा का प्रयोग कब करना है। स्प्रेडशीट में डेटा एक्सपोर्ट करते समय आप कुछ डेटा के प्रकार यानि data type को बदल भी सकते हैं। इन सभी डाटा टाइप्स के बारे में एक-एक करके समझते है -
1.नंबर्स (Numbers)-Data types
इस डेटा टाइप में आप किसी भी प्रकार के नंबर शामिल कर सकते है। इनमें large नंबर या small फ्रैक्शन और मात्रात्मक या गुणात्मक डेटा शामिल हो सकता है। इसके अलावा नंबर डेटा टाइप में आप whole number ,decimal ,integer,percentage ,date और Time को भी शामिल कर सकते है।
2. टेक्स्ट (Text)-Data types
यह एक्सेल का बहुत बेसिक डेटा टाइप है जिसमे alpabetical, numerical और special symbol शामिल होते हैं। नंबर डेटा टाइप और टेक्स्ट डेटा टाइप के बीच प्राइमरी डिफरेंस यह है कि आप नंबर डेटा पर कैलकुलेशन का उपयोग कर सकते हैं लेकिन टेक्स्ट डेटा पर नहीं. चूंकि इन दो प्रकार के डेटा के बीच ओवरलैप हो सकता है, आप सेल के फॉर्मेट को मैन्युअल रूप से बदल सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह आपके इच्छित तरीके से संचालित हो रहा है। टेक्स्ट डेटा आमतौर पर सेल्स में बाएं तरफ align होते हैं।3. लॉजिकल डेटा (Logicalg Data)-Data types
आमतौर पर किसी प्रोडक्ट के test या comparison के लिए इस प्रकार के डाटा का इस्तेमाल एक्सेल में किया जाता है। एक्सेल में जब भी आप लॉजिकल डाटा टाइप का प्रयोग करेंगे तो यह TRUE या FALSE में result देता है।Excel features (Hindi)
Ms-excel definition | Home tab in ms-excel | Insert Tab in excel | Page Layout Tab | Formulas Tab| Data Tab | Review Tab | View Tab | Data validation| How to create dropdown in excel | Chart in excel in hindi | Pivot table in excel in hindi | What is Function & Formula
Learn Excel Functions (Hindi)
Tags-Data Types in Excel in Hindi,excel me data ke prakar, different types of data in excel in Hindi
Ms-excel definition | Home tab in ms-excel | Insert Tab in excel | Page Layout Tab | Formulas Tab| Data Tab | Review Tab | View Tab | Data validation
No comments:
Post a Comment