Types of Errors in Excel in Hindi | Examples | Solution

दोस्तों जब भी हम एक्सेल में काम करते है या कोई फंक्शन और फार्मूला लगाते है तो अलग-अलग प्रकार के Excel Errors का सामना हमे स्प्रेडशीट में करना पड़ता है। उस समय हम समझ नहीं पाते कि एक्सेल में ये errors क्यों आ रहे है और इन errors को रिमूव कैसे करना है। 


इसलिए ऐसे एरर को तुरंत और फटाफट हटाना हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि Excel मे Error के आने के क्या-क्या कारण हो सकते है। जैसे ही हम कारणों को पहचानना सीख जाते है, तो इन्हे solve करना काफी आसान हो जाता है। एक्सेल में errors की शुरुआत में #(hash) से लगा होता है।   

आज के इस आर्टिकल आप यह सीखेंगे कि Excel मे कितने प्रकार Error होते है? और हर Error के आने के पीछे का कारण क्या है और  solution क्या है ?तो चलिए शुरू करते है-

Types of Error in Excel in Hindi

एक्सेल में error के प्रकार 

No comments:

Post a Comment