Ms-Excel के इस tutorial में आज आप जानेंगे कि एक्सेल में Table कैसे बनाते है। इस पोस्ट में आपको डिटेल में टेबल बनाने की पूरी जानकारी दी जाएगी तो इसे अंत तक जरूर पढ़े।
How to create Table in excel in Hindi
एक्सेल में टेबल कैसे बनाये ?
सबसे पहले डाटा को एक्सेल शीट में टाइप करे। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है कि हमने अपने डाटा को पहले से ही एक्सेल शीट में enter कर रखा है। अब इस डाटा को हम टेबल में convert करेंगे।
![]() |
Table in Excel in Hindi |
![]() |
Table in Excel in Hindi |
ओके करते ही आपका डाटा टेबल में बदल जायेगा। जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते है।
![]() |
Table in Excel in Hindi |
![]() |
Table in Excel in Hindi |
टेबल को नाम कैसे दे ?
अगर आपको टेबल को कोई नाम देना हो तो Design Tab के Properties ग्रुप में जाये और Table Name के नीचे दिए गए बॉक्स में नाम टाइप करे। ध्यान रहे कि नाम देते समय आप बीच में space ना लगाए।
टेबल को resize कैसे करे ?
Table Name ऑप्शन के नीचे आपको Resize Table का ऑप्शन मिलेगा ,जहा से आप टेबल के रेंज को बदल सकते है। अगर आपने टेबल में कुछ नया डाटा जोड़ा है तो टेबल रेंज को अपडेट करने के लिए इसका प्रयोग कर सकते है।
इसके लिए Resize Table पर क्लिक करे। एक डायलाग बॉक्स ओपन होगा। यहाँ "Select the new data range for your table " के नीचे दिए गए बॉक्स में कर्सर को रखे और नए डाटा रेंज को सेलेक्ट करे। उसके बाद ओके करे।
टेबल से डुप्लीकेट वैल्यू को कैसे हटाए ?
कभी -कभी हमारे डाटा में कुछ डुप्लीकेट वैल्यूज आ जाते है जिनकी जरुरत डाटा में नहीं होती। इन डुप्लीकेट वैल्यूज को रिमूव करने के लिए Design tab में एक tool प्रोवाइड किया गया है जिसका नाम है Remove Duplicates .... जब आप इस tool पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज डिस्प्ले होगा। आपको यहाँ उन columns को सेलेक्ट करना है जहा से आप डुप्लीकेट वैल्यूज को हटाना चाहते है। आपको केवल उन्ही columns को चेक ✅ करना है और बाकी सभी को uncheck कर दे। उसके बाद ओके करे।
ओके करने के बाद सारे डुप्लीकेट वैल्यूज उस कॉलम से रिमूव हो जायेंगे।
टेबल को दोबारा data रेंज में कैसे बदले ?
अगर आप टेबल को फिर से नार्मल data रेंज में बदलना चाहते है तो इसके लिए Design tab में आपको "Convert to Range " ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
आपके सामने एक message डिस्प्ले होगा। आपको "Yes" बटन पर क्लिक करना है। आपकी टेबल एक नार्मल data रेंज में बदल जाएगी।
उम्मीद है कि यह इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे। Thanku you.
Ms-excel definition | Home tab in ms-excel | Insert Tab in excel | Page Layout Tab | Formulas Tab| Data Tab | Review Tab | View Tab | Data validation
No comments:
Post a Comment