आज इस पोस्ट में आपको Wildcard के बारें में पूरी जानकारी दी जाएगी कि ये Wildcard characters क्या होते है और कैसे इनका इस्तेमाल आप ,एक्सेल के बेसिक और एडवांस फ़ॉर्मूलास के साथ करके,अपने काम को आसान बना सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
इस पोस्ट में आगे है -
एक्सेल में वाइल्डकार्ड क्या होते है ?
वाइल्डकार्ड characters कितने प्रकार के होते है ?
वाइल्डकार्ड का प्रयोग एक्सेल फंक्शन्स के साथ कैसे करते है ?
एक्सेल में Wildcard कितने प्रकार के होते है ?
एक्सेल में तीन प्रमुख wildcard characters होते हैं-
*
(Astericks): यह एक्सेल में अधिकतर इस्तेमाल किया जानें वाला wildcard character है जो वर्णो की कोई भी संख्या (any number of characters ) को represent करता है।उदाहरण के लिए, जब आप "app*" सर्च करते है, तो यह "apple", "application","appricoat" जैसे मैच return करता है।
?
(Question mark): एक्सेल में यह wildcard character ,किसी टेक्स्ट या स्ट्रिंग में single character को represent करता है।उदाहरण के लिए, जब हम डाटा में "B?t" सर्च करते है, तो यह हमे "Bit", "Bet", जैसे मेल रिजल्ट में देता हैं।
~
(Tilde ): इस wildcard का प्रयोग तब करते है जब आपको वाइल्डकार्ड characters यानि कि *(asterick) और ?(question mark) को सर्च करना होता है।उदाहरण के लिए, "Kiran*" को जब tilde (~) के साथ सर्च करते है तो यह हमे वही टेक्स्ट यानि कि "Kiran*" return करता है।
वाइल्डकार्ड का प्रयोग एक्सेल में कैसे करते है ?
एक्सेल में वाइल्डकार्ड का उपयोग Basic functions और advance functions के साथ करना बहुत ही आसान है। यहाँ कुछ उदाहरण दिए गए है जिनसे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि एक्सेल फर्मूलास के साथ इनका प्रयोग, सही तरीके से कैसे करते है -
Wildcard with Vlookup in excel(Vlookup के साथ वाइल्डकार्ड का प्रयोग कैसे करे ?)
Vlookup फंक्शन के साथ partial मैच के लिए सबसे पहले हम astericks (*) का use करेंगे। यहाँ पर हमारे पास एक डाटा है जिसमे Sales person के नाम(first name+last name) दिए गए है।
हमे सिर्फ first name का use करके Total sales निकालना है। इसे प्राप्त करने के लिए हमने यहाँ सिंपल vlookup लगाया है जो हमे #N/A error देता है क्युकि "simran" data में available नहीं है। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है -
- ऊपर दिए गए फार्मूला में , जब हम * का use करते है तो यह Vlookup को यह समझने में मदद करता है कि data में जिसका first name simran है और आगे की वैल्यू कुछ भी है, उसका sales return करे।
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि ? सिंगल character को represent करता है। तो यहाँ हमने lookup वैल्यू में 3 ? लगाया है जो कि invoice no. के पहले तीन characters को दिखाता है।
Excel features (Hindi)
Ms-excel definition | Home tab in ms-excel | Insert Tab in excel | Page Layout Tab | Formulas Tab| Data Tab | Review Tab | View Tab | Data validation| How to create dropdown in excel | Chart in excel in hindi | Pivot table in excel in hindi | What is Function & Formula
Learn Excel Functions (Hindi)
Tags- What is Wildcard in Excel in Hindi and How to Use it? wiwldcard kya hai, wildcard kitne prakar ke hote hai. wildcard characters kya hai,how to use wildcard with vlookup function
Ms-excel definition | Home tab in ms-excel | Insert Tab in excel | Page Layout Tab | Formulas Tab| Data Tab | Review Tab | View Tab | Data validation
No comments:
Post a Comment